गर्मियां शुरू हो गई हैं और ये वक्त कुछ ऐसा होता है जहां ज्यादा से ज्यादा ठंडा और मीठा पीने का मन करता है। हो भी क्यों न तपती धूप के बाद हमारा कंफर्ट फूड कुछ ठंडा ही होता है। अब कोल्डड्रिंक पीना तो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा खराब होता है, लेकिन हम घर पर स्वादिष्ट मिल्कशेक तो बना ही सकते हैं। अक्सर लोग स्ट्रॉबेरी और मैंगो मिल्कशेक के बारे में सोचते हैं, लेकिन क्यों न हम इस बार तरबूज़ का मिल्कशेक ट्राई करें? तो चलिए जानते हैं स्वादिष्ट मिल्कशेक की रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
तरबूज़ से बनने वाले इस मिल्कशेक को आप दूध और कंडेंस मिल्क दोनों की मदद से बना सकते हैं। बस रेसिपी में थोड़ा सा बदलाव करना होगा।
सबसे पहले आप तरबूज़ के बीज निकाल दें।
अब एक ब्लेंडर में आइसक्रीम छोड़कर सारी सामग्री के साथ मिलाएं।
इसे अपनी पसंद की कंसिस्टेंसी आने तक ब्लेंड करें।
अब इसे ग्लास में सर्व करें और ऊपर से आइसक्रीम के क्यूब्स डालें।
आपका वॉटरमेलन मिल्कशेक तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।