गर्मियां शुरू हो गई हैं और ये वक्त कुछ ऐसा होता है जहां ज्यादा से ज्यादा ठंडा और मीठा पीने का मन करता है। हो भी क्यों न तपती धूप के बाद हमारा कंफर्ट फूड कुछ ठंडा ही होता है। अब कोल्डड्रिंक पीना तो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा खराब होता है, लेकिन हम घर पर स्वादिष्ट मिल्कशेक तो बना ही सकते हैं। अक्सर लोग स्ट्रॉबेरी और मैंगो मिल्कशेक के बारे में सोचते हैं, लेकिन क्यों न हम इस बार तरबूज़ का मिल्कशेक ट्राई करें? तो चलिए जानते हैं स्वादिष्ट मिल्कशेक की रेसिपी।
विधि-
- इसे बनाना काफी आसान है, लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि तरबूज़ ताज़ा कटा हुआ होना चाहिए और कंडेंस मिल्क ठंडा होना चाहिए। तरबूज़ बादी होता है इसलिए अगर आप इसे ज्यादा देर तक काटकर रख देंगे तो ये मिल्कशेक गैस कर सकता है।
- इसमें सम सीधे दूध का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं क्योंकि तरबूज़ और दूध एकसाथ मिलाना सही ऑप्शन नहीं माना जाता है। इसकी जगह आप चाहें तो लो फैट योगर्ट मिलाकर वॉटरमेलन स्मूदी बना सकते हैं।
- आप वॉटरमेलन मिल्कशेक बनाने के लिए ठंडे तरबूज़ के पीस, कंडेंस मिल्क, पानी, वनीला एक्सट्रैक्ट (ऑप्शनल) आदि फूड प्रूसेसर में डालें।
- अगर आप दूध का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि ये दूध उबला हुआ और ठंडा किया हुआ होना चाहिए। यानि दूध को उबाल कर कम से कम 4-5 घंटे फ्रिज में रख दें।
- इस मिल्कशेक को अपनी पसंद की कंसिस्टेंसी मिलने तक ब्लेंड करें और फिर ग्लास में आइसक्रीम के साथ सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों