चैत्र नवरात्रि भारतीय इतिहास का एक बेहद ही प्रमुख और पवित्र त्यौहार है। इस पवित्र त्यौहार को भारत के लगभग हर गांव, शहर और राज्यों में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार के मौके पर मां दुर्गा के सभी रूपों को बड़े ही आदर और भव्य तरीकों से पूजा-पाठ की जाती है।
चैत्र के आठवें दिन मां दुर्गा के 'महागौरी' रूप की पूजा की जाती है। इस दिन मां महागौरी के भक्त मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से लाइन में लग जाते हैं और देर रात तक दर्शन करते रहते हैं।
ऐसे में अगर आपसे यह सवाल पूजा जाए कि भारत में किस स्थान पर मां महागौरी की प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद पवित्र महागौरी जी के मंदिर में बारे में बताने जा रहे हैं। इस मंदिर में आप आसानी से दर्शन के लिए भी पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं।
कहा है मां महागौरी जी का मंदिर?
पूरे विश्व में धार्मिक राजधानी के नाम से फेमस काशी यानी वाराणसी बाबा बोले की नगरी के नाम से जाना जाता है। इस पावन शहर में भगवान शिव के अनेकों रूप की उपासना की जाती है।
इसे पवित्र नगरी में महादेव का वास हो और मां महागौरी का न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। जी हां, जिस पवित्र महागौरी मंदिर के बारे में जिक्र कर रहे हैं वो मंदिर काशी यानी वाराणसी में ही मौजूद है।
इसे भी पढ़ें:अप्रैल में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का मज़ा उठा सकते हैं आप, ऐसे बनाएं प्लान
महागौरी मंदिर की पौराणिक कथा
काशी में स्थित महागौरी मंदिर को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। कहा जाता है कि जब माता गौरी भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए तप कर रही थीं। वो तपस्या के चलते कृष्ण वर्ण हो गई, लेकिन बाद में भगवान शिव ने गंगाजल से मां को गौर वर्ण कर दिया। इसके बाद मां पार्वती को देवी महागौरी का नाम मिला और काशी में विराजमान हो गई।(मां कात्यायनी का मंदिर)
महागौरी मंदिर भक्तों के लिए हैं बेहद खास
काशी का यह मंदिर करोड़ों भक्तों के लिए बेहद ही खास है। जी हां, इस पवित्र मंदिर को लेकर यह अवधारण है कि जो भी सच्चे मन से मां का दर्शन करने पहुंचता है वो सभी पापों से मुक्त हो जाता है।
कई लोगों का मानना है कि जो भक्त नवरात्र के दिनों में मां के ऊपर लाल रंग की चुनरी और फूल अर्पण करता है वो सभी दुखों से मुक्त हो जाता है। इसलिए चैत्र नवरात्रि में भी यहां देश भर से करोड़ों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:महाकाल की नगरी में मौजूद इन डरावनी जगहों की कहानी है बेहद दिलचस्प
महागौरी मंदिर दर्शन का समय
महागौरी मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहता है। हालांकि, दिन में 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मंदिर का दरवाजा बंद रहता है। वहीं चैत्र नवरात्रि के दिनों में इस मंदिर का दरवाजा भक्तों के लिए दिन भर खुला रहता है। ऐसे में नवरात्रि में आप किसी भी समय दर्शन के लिए जा सकते हैं।(अद्भुत है स्कंदमाता देवी का यह मंदिर)
महागौरी मंदिर कैसे पहुंचें?
महागौरी मंदिर पहुंचना किसी भी भक्त के लिए बेहद ही आसान है। यहां आप देश के किसी भी कोने से आसानी से पहुंच सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट से यह मंदिर लगभग 30 किमी की दूरी पर है।
अगर आप ट्रेन के माध्यम से महागौरी मंदिर पहुंचना चाहते हैं तो देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन पकड़कर वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। वाराणसी रेलवे स्टेशन या मंदिर लगभग 10 किमी की दूरी पर मौजूद है। देश के किसी भी स्थान से आप सड़क मार्ग से यहां पहुंच सकते हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों