herzindagi
katyayani devi temple delhi history and know how to reach

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र में मां कात्यायनी के इस मंदिर में हजारों किलोमीटर दूर से पहुंचते हैं भक्त

अगर आप भी चैत्र नवरात्रि में मां कात्यायनी के पवित्र मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचना चाहते हैं तो फिर आपको भारत के इन फेमस मंदिर में ज़रूर पहुंचना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2023-03-14, 15:42 IST

हिन्दू सभ्यता के अनुसार सनातन काल से चैत्र नवरात्र का त्यौहार बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है। इस पवित्र त्यौहार को लगभग हर गांव, शहर और राज्यों में भक्त बड़े ही धूम-धाम के साथ मानते हैं। इस पवित्र त्यौहार के मौके पर मां दुर्गा के सभी रूपों को बड़े आदर भाव से पूजा-पाठ की जाती है।

चैत्र नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के 'कात्यायनी' रूप की पूजा की जाती है। इस दिन भक्त कात्यायनी मंदिर से सुबह से दर्शन के लिए लाइन में लग जाते हैं और देर रात तक दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं।

ऐसे में अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि भारत के किस राज्य में मां कात्यायनी का फेमस मंदिर मौजूद है तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है? इस लेख में हम आपको फेमस कात्यायनी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी दर्शन के लिए आसानी से पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं।

कात्यायनी मंदिर कहां स्थित है?

katyayani devi temple

कात्यायनी मंदिर का इतिहास और पौराणिक कथा जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह फेमस मंदिर भारत के किस राज्य में मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मां कात्यायनी का मंदिर पवित्र और फेमस मंदिर भारत के किसी राज्य में नहीं बल्कि देश की राजधानी यानी दिल्ली शहर में मौजूद है।

जी हां, दुनिया के सबसे बड़े मंदिर में शामिल छतरपुर मंदिर परिसर में मौजूद कात्यायनी मंदिर बेहद ही पवित्र और भव्य माना जाता है। नवरात्र के दिनों में यहां देश के हर कोने से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:अद्भुत है स्कंदमाता देवी का यह पौराणिक मंदिर, दर्शन करने से पूरी होगी हर मुराद

कात्यायनी मंदिर का इतिहास

अब तक तो आपको मालूम चल ही चुका होगा कि यह मंदिर दिल्ली के छतरपुर परिसर में है। अगर इस मंदिर के इतिहास के बारे में जिक्र करें तो यह कहा जाता है कि इस पवित्र का शिल्यानास लगभग 1974 में किया गया था। इसकी स्थपाना कर्नाटक के संत बाबा नागपाल जी ने किया था। उस मसय मंदिर सिमित जगह में था, लेकिन आज के समय में छतरपुर मंदिर लगभग 70 एकड़ से भी अधिक इलाके में फैला हुआ है।

भव्य है कात्यायनी माता का मंदिर

जी हां, छतरपुर मंदिर परिसर में मौजूद कात्यायनी मंदिर बेहद ही भव्य है। इस पवित्र मंदिर को सफ़ेद संगमरमर तराशा गया है। मंदिर की दीवार आदि जगहों को बेहद ही अनोखे ढंग से तराशा गया है। कहा जाता है कि मां की प्रतिमा रौद्र रूप में है। माता के एक हाथ में चण्ड-मुण्ड का सिर और दूसरे में खड्ग है। इसके अलावा तीसरे हाथ में तलवार और चौथे हाथ से मां भक्तों को अभय प्रदान करती हुई मुद्रा में है।

मंदिर में चुनरी बांधना है बेहद खास

जैसे ही कात्यायनी माता मंदिर में प्रवेश करते हैं तो सामने ही एक बड़ा सा पेड़ मौजूद है। कहा जाता है कि जो भी भक्त इस पेड़ में चुनरी के साथ-साथ धागे, चूड़ी बंधाते हैं तो उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है। इसलिए कोई भी भक्त दर्शन के लिए इस मंदिर में पहुंचता है चुनरी ज़रूर बांधता है।(एक रात में भूतों ने कर दिया था इस मंदिर का निर्माण)

आपको बता दें कि इस मंदिर में कभी भी दर्शन के लिए जा सकते हैं। हालांकि, नवरात्र के समय यहां सबसे अधिक भीड़ मौजूद होती है। देश के हर कोने से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:साल में सिर्फ एक सप्ताह के लिए खुलता है यह अनोखा मंदिर, भगवान को चिट्ठी लिखते हैं भक्त

कात्यायनी मंदिर कैसे पहुंचें?

how to reach maa katyayani devi temple

कात्यायनी मंदिर पहुंचना बहुत आसान है। जी हां, इस मंदिर मर देश के किसी भी कोने से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप हवाई सफ़र या ट्रेन के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं।

हवाई सफ़र- दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर आप लोकल टैक्सी या कैब लेकर पहुंच सकते हैं। एयरपोर्ट से यह मंदिर लगभग 14 किमी की दूरी पर है।

ट्रेन- दिल्ली के किसी रेलवे स्टेशन पहुंचकर आप आसानी से इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। नई दिल्ली, आनंद विहार से मेट्रो लेकर भी इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं। मंदिर के सबसे नजदीक में छतरपुर मेट्रो स्टेशन है। यहां से पैदल भी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सड़क के माध्यम से भी दिल्ली पहुंचकर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।(इन मंदिरों में जाते ही निकल जाती है चीख)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Ctedit:(@googleusercontent)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।