Chandigarh में रिश्तेदारों को घुमाने के लिए इन जगहों पर ले जाएं, नहीं होगा ज्यादा खर्चा

अगर आप शहर में उन्हें कई जगहों पर घुमाना चाहते हैं, तो आपको बजट वाली जगहों पर जाना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर आप बाहर जाते हैं, तो घूमने-फिरने का खर्च और खाने-पीने पर भी पैसा लगता है।
low price entry ticket places in chandigarh to visit with relatives

अक्सर लोग अपने रिश्तेदारों को शहर में घुमाने के लिए कहीं न कहीं लेकर जाते हैं। दूर शहरों से आए लोगों को भी घूमना अच्छा लगता है, इसलिए वह भी किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जो फेमस है। अगर आप चंडीगढ़ में अपने घर आए रिश्तेदारों को कहीं लेकर जाना चाहते हैं, तो आपको ऐसी जगहों पर जाना चाहिए, जहां टिकट पर ज्यादा खर्चा न करना पड़े। अगर आप फ्री टिकट वाली जगहों या सस्ती टिकट वाली जगहों पर उन्हें घुमाने लेकर जाते हैं, तो शहर में आप उन्हें कई जगहों पर घुमा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको चंडीगढ़ की बजट वाली जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

छतबीड़ चिड़ियाघर, चंडीगढ़

low price entry ticket places in chandigarh to visit with relatives1

ऐसी जरूरी नहीं है कि बच्चों को ही चिड़ियाघर घूमना अच्छा लगता है। क्योंकि, हरे-भरे वातावरण और जानवरों की प्रजातियों को देखने के शौकीन लोग किसी भी उम्र के हो सकते हैं। आप बजट में एक दिन के लिए कहीं जाना चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं। इस चिड़ियाघर का निर्माण 1970 के दशक का बताया जाता है। यह जीरकपुर के पास स्थित है। सुखना लेक से इस चिड़ियाघर की दूरी लगभग 1 घंटे की है। चंडीगढ़ में घूमने के लिए यह अच्छी जगह में से एक है।

  • टिकट प्राइस- लगभग 100 रुपये प्रति व्यक्ति है।
  • समय- सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है।

ले कॉर्बूसिए सेंटर

low price entry ticket places in chandigarh to visit with relatives2

अगर आपके रिश्तेदारों को ऐतिहासिक चीजें देखने का शौक है, तो आप उन्हें यहां लेकर आ सकते हैं। पुराना आर्किटेक्ट कार्यालय को ली कॉर्बूसिए सेंटर बना दिया गया है। अच्छे वास्तुकला और चंडीगढ़ से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानने के लिए आप ली कॉर्बूसिए सेंटर घुमाने का प्लान बना लें।

  • समय- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।
  • टिकट प्राइस- प्रति व्यक्ति 30 रुपये और फोटोग्राफी शुल्क 50 रुपये है।

रॉक गार्डन

low price entry ticket places in chandigarh to visit with relatives44

एक छोटी सी झील के पास चट्टान के ऊपर से गिरते हुए पानी का नजारा देखना आपके रिश्तेदारों को अच्छा लगेगा। यह चंडीगढ़ की सबसे चहल-पहल भरी जगहों में से एक है। यहां आपको भीड़ ज्यादा देखने को मिलेगी, लेकिन यहां घूमना आपको पसंद आएगा। सिर पर घड़ा लेकर खड़ी एक महिला, एक छोटी सी झोपड़ी, सुंदर मोतियों से बनी एक झालर, एक सूखा पेड़ जिसकी जड़ें निकली हुई हैं, जैसी कई चीजें आपको यहां देखने को मिलेगी। इस जगह को सुंदर तरीके से सजाया गया है।यहचंडीगढ़ में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

  • समय- सुबह 9 बजे से शाम 7.30 बजे तक खुला रहता है।
  • टिकट- 30 रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 10 रुपये है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP