अक्सर लोग अपने रिश्तेदारों को शहर में घुमाने के लिए कहीं न कहीं लेकर जाते हैं। दूर शहरों से आए लोगों को भी घूमना अच्छा लगता है, इसलिए वह भी किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जो फेमस है। अगर आप चंडीगढ़ में अपने घर आए रिश्तेदारों को कहीं लेकर जाना चाहते हैं, तो आपको ऐसी जगहों पर जाना चाहिए, जहां टिकट पर ज्यादा खर्चा न करना पड़े। अगर आप फ्री टिकट वाली जगहों या सस्ती टिकट वाली जगहों पर उन्हें घुमाने लेकर जाते हैं, तो शहर में आप उन्हें कई जगहों पर घुमा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको चंडीगढ़ की बजट वाली जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
ऐसी जरूरी नहीं है कि बच्चों को ही चिड़ियाघर घूमना अच्छा लगता है। क्योंकि, हरे-भरे वातावरण और जानवरों की प्रजातियों को देखने के शौकीन लोग किसी भी उम्र के हो सकते हैं। आप बजट में एक दिन के लिए कहीं जाना चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं। इस चिड़ियाघर का निर्माण 1970 के दशक का बताया जाता है। यह जीरकपुर के पास स्थित है। सुखना लेक से इस चिड़ियाघर की दूरी लगभग 1 घंटे की है। चंडीगढ़ में घूमने के लिए यह अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें -चंडीगढ़ से गोवा का ये टूर पैकेज आपको आएगा पसंद, जानें बजट से लेकर सब कुछ
अगर आपके रिश्तेदारों को ऐतिहासिक चीजें देखने का शौक है, तो आप उन्हें यहां लेकर आ सकते हैं। पुराना आर्किटेक्ट कार्यालय को ली कॉर्बूसिए सेंटर बना दिया गया है। अच्छे वास्तुकला और चंडीगढ़ से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानने के लिए आप ली कॉर्बूसिए सेंटर घुमाने का प्लान बना लें।
इसे भी पढ़ें- Chandigarh से पार्टनर के साथ 3 दिनों का ट्रिप प्लान करने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें
एक छोटी सी झील के पास चट्टान के ऊपर से गिरते हुए पानी का नजारा देखना आपके रिश्तेदारों को अच्छा लगेगा। यह चंडीगढ़ की सबसे चहल-पहल भरी जगहों में से एक है। यहां आपको भीड़ ज्यादा देखने को मिलेगी, लेकिन यहां घूमना आपको पसंद आएगा। सिर पर घड़ा लेकर खड़ी एक महिला, एक छोटी सी झोपड़ी, सुंदर मोतियों से बनी एक झालर, एक सूखा पेड़ जिसकी जड़ें निकली हुई हैं, जैसी कई चीजें आपको यहां देखने को मिलेगी। इस जगह को सुंदर तरीके से सजाया गया है। यह चंडीगढ़ में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।