चंडीगढ़ से गोवा का ये टूर पैकेज आपको आएगा पसंद, जानें बजट से लेकर सब कुछ

इस बार आईआरसीटीसी गोवा घूमने वालों के लिए एक अच्छा ऑफर भी लेकर आया है। इस पैकेज के लिए चंडीगढ़ वाले हर शनिवार टिकट बुक कर सकते हैं। आज
chandigarh to goa tour package budget time and all details

आईआरसीटीसी इस बार चंडीगढ़ के यात्रियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक अनोखा पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आप गोवा की यात्रा कर पाएंगे। बिना किसी टेंशन के गोवा में घूमे और भारतीय रेलवे आपकी सभी सुविधाओं का ध्यान रखता रहेगा। गोवा एक ऐसी जगह है, जो दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। गोवा की यात्रा भारत में लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं हो सकती। आईआरसीटीसी कम कीमत यात्रियों को गोवा घूमने का मौका दे रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

गोवा टूर पैकेज

chandigarh to goa tour package budget time and all details

  • यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम CHANDIGARH TO GOA RAIL TOUR PACKAGE है। आप नाम सर्च करके भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज में 3AC और स्लीपर कोच में सफर करने का मौका मिलेगा।

पैकेज फीस

  • पैकेज फीस- 3AC कोच में अकेले सफर करने पर पैकेज फीस 25,180 रुपये है। अगर स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो फीस 20,395 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ 3AC कोच में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19,560 रुपये है। अगर स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो फीस 14,775 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ 3AC कोच में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19,435 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 14,650 रुपये है।
  • ध्यान रखें आपके साथ जितने बच्चे होंगे, उस हिसाब से आपको अलग-अलग फीस देनी होगी।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

chandigarh to goa tour package budget time and all details11

  • पैकेज फीस में आने-जाने की टिकट का खर्च और घूमने के लिए कैब का खर्च शामिल है।
  • सड़क परिवहन, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलती है।
  • गोवा में 3 रातों के लिए होटल
  • 3 दिन नाश्ता और 3 रात भोजन मिलेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज फीस में शामिल नहीं होंगी ये चीजें

chandigarh to goa tour package budget time and all details2

  • ट्रेन में भोजन नहीं मिलेगा।
  • स्मारकों पर प्रवेश टिकट अलग से पैसे देकर लेना होगा।
  • दिन का खाना नहीं मिलेगा, तो अलग पैसे खर्च करने होंगे।
  • होटल में कोई भी सुविधा अलग से लेते हैं, तो पैसे देने होंगे।
  • अगर कैब को पैकेज में दी गई लोकेशन से ज्यादा किसी अन्य लोकेशन पर लेकर जाते हैं, तो पैसे देने होंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP