herzindagi
image

Bengaluru से ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन का प्लान बना रहे लोगों को एक बार इन टूर पैकेज का बजट देखना चाहिए, ट्रिप हो जाएगा आसान

भारतीय रेलवे समय-समय पर देश के ऐतिहासिक मंदिरों दर्शन के लिए टूर पैकेज की सुविधा लेकर आता है। इसमें मंदिर के पास अच्छे होटल से लेकर आपको मंदिर तक ले जाने और आपके शहर वापस लेकर आने की पूरी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की होती है।
Editorial
Updated:- 2025-01-14, 12:30 IST

मंदिरों का वातावरण शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा होने के कारण, लोगों को यहां सुकून का अहसास होता है। यही कारण है कि लोग अपने पूरे परिवार के साथ देश में स्थित ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन का प्लान बनाते हैं। भारत में ऐसे कई मंदिर है, जहां पूरे साल भक्तों की भीड़ रहती है। भक्तों का भरोसा और भगवान के प्रति श्रद्धा अधिक होने के कारण, आपको यह मंदिर कभी खाली नहीं मिलेंगे। देश में कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने पूरे जीवन में देश के हर एक ऐतिहासिक मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं। ऐसे लोग टूर पैकेज से भी यात्रा का प्लान बना सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेंगुलरू से शुरू हो रहे टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। अगर आप यहां दर्शन के लिए नहीं गए हैं, तो पूरे परिवार के साथ जा सकते हैं।

श्री कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर दर्शन

sri kukke subrahmanya to somnath top 3 irctc temples tour packages from bengaluru1

  • इस पैकेज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है। इसके बाद आप हर शनिवार यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
  • ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 17910 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11010 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9000 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7170 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें-Honeymoon Trip के लिए एक बार देख लें ये टूर पैकेज, जानें बजट से लेकर सब कुछ

कन्याकुमारी और रामेश्वरम टूर पैकेज

sri kukke subrahmanya to somnath top 3 irctc temples tour packages from bengaluru2

  • इस पैकेज में आपको कन्याकुमारी और रामेश्वरम घुमाया जाएगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत 23 जनवरी से होगी। इसके बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 26370 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14730 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11550 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 8880 रुपये है।

इसे भी पढ़ें-भारतीय रेल के इन पैकेज के जरिए गर्लफ्रेंड के साथ जाएं घूमने, कम बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

सोमनाथ-द्वारका टूर पैकेज

sri kukke subrahmanya to somnath top 3 irctc temples tour packages from bengaluru3

  • इस पैकेज में आपको अहमदाबाद/भावनगर/द्वारका/केवड़िया/पोरबंदर/सोमनाथ/वडोदरा घुमाया जाएगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत 8 फरवरी से होगी। एक ही बार आप इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 52,950 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 40,800 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 39,400 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 36,100 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।