शो ‘साथ निभाना साथिया’ की परिधि यानि लवि ससन को रियल लाइफ में ट्रेवल करने का बहुत शौक है। वो कहती हैं कि उन्हें जब भी अपने बिजी दिनों से टाइम मिलता है वो बैग पैक करके कहीं ना कहीं के लिए निकल जाती हैं। उन्हें गोवा, शिमला, गैंगटोक और मनाली बहुत पसंद है और उनके ट्रेवल करने की लिस्ट काफी लम्बी है।
लवि कहती हैं कि ट्रेवल करने से आपकी नॉलेज बहुत बढ़ती है, आप दुनिया में हो रहे जानी अनजानी चीज़ों को करीब से एक्स्प्लोर कर पाते हो। आप टीवी पर या इन्टरनेट पर देखते हो कि ये जगह कितनी खूबसूरत है मगर उसका असली मज़ा वहां जाकर उसे महसूस करके ही किया जा सकता है। आइये जानते हैं लवि ने और क्या क्या कहा-
लवि ने हमें बताया कि मैं जब भी कहीं जाने का प्लान करती हूँ तो कोशिश करती हूँ कि यह जगह नेचर के करीब हो। मुझे हरियाली और बीचेज़ बहुत पसंद है। सबसे पहले कम्फर्टेबल कपड़े होने चाहिए और जहां तक होता है मैं ट्रेवलिंग के दौरान नो-मेकअप लुक में रहना पसंद करती हूँ। मेकअप वगैरह तो हम अपनी नार्मल लाइफ में भी करते हैं, ट्रेवलिंग की दौरान कुछ तो नया और अच्छा होना चाहिए। नो मेकअप लुक होने से आप अपने आपको फील करते हैं और ज्यादा से ज्यादा क्या होगा... तस्वीरें कम खींचेंगे!
लवि बताती हैं कि उनके पास एक अच्छी खासी लम्बी लिस्ट है जिसमें उन्होंने अपने ड्रीम डेस्टिनेशन लिखें हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर के तीन नाम हैं, US, मलेशिया और स्विट्ज़रलैंड! और इन तीनों जगह वो अपनी बहन अवनि के साथ जाना चाहती हैं। लवि ने अपनी बहन के बारे में बात करते हुए कहा कि वो मुझे बहुत अच्छी तरह जानती हैं, मुझे कहाँ, क्या देखना है, क्या अनुभव लेना है और किस तरह घूमना है... उसके साथ मैं बहुत कम्फर्टेबल हूँ, वो भी बिलकुल मेरी तरह है और शायद इसलिए मुझे लगता है वो बेस्ट ट्रेवल पार्टनर है। (Read More: सुष्मिता सेन ने अपनी लाडली के साथ अमेरिका में इस तरह मनाया हॉलीडे)
लवि ने बताया कि वो जब भी ट्रेवल करती हैं तो अपने साथ मेडिकल किट भी रखती हैं। वो इन चीज़ों का बहुत ध्यान रखती हैं। फर्स्ट-ऐड बॉक्स हमेशा उनके साथ रहता है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि एक बार गैंगटोक में उनका एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ था, वो अपने होटल और सिटी एरिया से तकरीबन एक घंटे की दूरी पर थीं और उनके पैर से बहुत सारा खून बह रहा था। इसके बाद उन्होंने हमेशा इस सेफ्टी का ध्यान रखा। (Read More: हनुमान जी का स्त्री स्वरूप देखना है तो, जरूर जाएं यह मंदिर)
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।