herzindagi

आप खुद ही कर सकती हैं न्‍यूड मेकअप, देखें वीडियो

आज HerZindagi.com के इस वीडियो में हम आपको सिखाएंगे कि आप खुद यह मेकअप कैसे कर सकती हैं।

Administrator

Updated:- 2018-07-12, 12:21 IST

मेकअप ट्रेंड्स की बात की जाए तो आजकल न्‍यूड मेकअप काफी चलन में है। यह मेकअप बेहद हलका होता है लेकिन इसे करने के बाद बहुत अच्‍छा लुक आता है। मगर इस मेकअप को हर कोई नहीं कर पाता। तो आज HerZindagi.com के इस वीडियो में हम आपको सिखाएंगे कि आप खुद यह मेकअप कैसे कर सकती हैं।

  • सबसे पहले चेहरे पर मेगनेफाइन प्राइमर लगाएं। प्राइमर का इस्‍तेमाल मेकअप से पहले करना बेहद जरूरी यह आपकी त्‍वचा पर सुरक्षा कवच का काम करता है साथ ही इससे अच्‍छा मेकअप बेस बनाने में मदद मिलती है। इसलिए थोड़ा सा प्राइमर लें और उंगलियों की टिप से टैप करते हुए इसे पूरे चेहरे और नेक एरिया में लगाएं। इससे आपका बेस ज्‍यादा समय तक टिका रहेगा।
  • प्राइमर के बाद सेकेंड स्‍टेप में चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन हमेशा स्किन टोन के कलर का ही यूज करें। न्‍यूड मेकअप के लिए थोड़ा सा ही फाउंडेशन लगाएं और मेकअप टूल से इसे अच्‍छी तरह ब्‍लेंड करें।
  • फाउंडेशन के बाद अपनी आइब्रोज को शेप देने के लिए डार्क ब्राउन कलर की आइब्रो पेंसिल यूज करें। आप चाहें तो पेंसिल के जगह ब्राउन कलर का लूज पाउडर भी यूज कर सकती हैं।
  • अपनी आई बॉल्‍स पर स्किन टोन कलर का क्रीम बेस्‍ड आईशैडो लगाएं यह आंखों के शेप को डिफाइन करता है।
  • चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए क्रीम कलर का हाइलाइटर यूज करें। इसके साथ ही कॉनटोरिंग पाउडर से चीक बोन को डिफाइन करें। बाद में पिंक कलर का ब्‍लशर यूज करके चीक्‍स को अच्‍छा शेप दें।
  • आंखों में डार्क ब्राउन कलर की काजल पेंसिल से आउलाइन बनाएं और बाद में उसे स्‍मज करें।
  • न्‍यूड मेकअप के लिए आंखों में ट्रांसपेरेंट मस्‍कारा लगाएं। ट्रांसपेरेंट मस्‍कारा आपकी आईलैशेज को वॉल्‍यूम देता है।
  • होंठों पर न्‍यूड पिंक शेड की लिपस्टिक लगाएं और बाद में लिप ग्‍लॉस का इस्‍तेमाल करें।
  • सबसे लास्‍ट में मेकअप फिक्‍स करने के लिए मेकअप फिक्‍सर स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करें।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।