पॉल्यूशन से चाहिए मुक्ति तो भारत के इन शहरों को एक्सप्लोर करना ना भूलें

पॉल्यूशन से हैं परेशान तो हम आपको बताएंगे कुछ खास जगहों के बारे में जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जा सकती हैं।

 

cities with lowest aqi level

शहरों के पॉल्यूशन से अगर आप भी है परेशान तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। भारत के कुछ जगह ऐसी है जहां आपको पॉल्यूशन से मुक्ति मिल सकती हैं। जी हां आप सही सुन रहे हैं। इन जगहों पर आप चाहे तो विकेंड पर अपने परिवार के साथ जा सकती हैं। इन जगहों पर आपको पॉल्यूशन बिलकुल भी नहीं मिलने वाला है।

आगरा

agra interesting facts in hindi

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के रिपोर्ट के अनुसार आगरा एक ऐसी जगह है जहां पॉल्यूशन काफी कम है। ऐसे में आप चाहें तो अपनी फैमिली के साथ यहां घूमने जा सकते हैं। यहां पर पॉल्यूशन का लेवल 98 एक्यूआई है। यह बाकी के शहरों के मुकाबले काफी अच्छा है।

बरेली

आप चाहें, तो बरेली भी घूमने जा सकती हैं। बरेली में काफी कम पॉल्यूशन है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, बरेली में पॉल्यूशन का लेवल 93 एक्यूआई है। ऐसे में यह बाकी के शहरों के मुकाबले काफी अच्छी जगह है। बरेली में घूमने की कई सारी जगहें हैं।(बेंगलुरु में फ्री में ही उठा सकते हैं इन चीजों का मजा)

इसे भी पढ़ें:पॉल्यूशन में घर से बाहर निकल रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

बैंगलोर

बेंगलुरु भी आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ जा सकती हैं। बेंगलुरु में घूमने की कई जगहें मौजूद हैं । साथ ही, बेंगलुरु में पॉल्यूशन बाकी के शहरों से काफी कम है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, बैंगलोर में पॉल्यूशन लेवल 74 एक्यूआई है। ऐसे में यहां के शुद्ध वातावरण में आप अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मेंटल हेल्थ खराब कर सकता है वायु प्रदूषण, जानें बचाव के टिप्स

चेन्नई

चेन्नई अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं। चेन्नई का पुराना नाम मद्रास था। तमिलनाडु सरकार ने मद्रास को बदलकर इस जगह का नाम चेन्नई रखा। यहां काफी कम पॉल्यूशन है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के रिपोर्ट के अनुसार यहां का पॉल्यूशन लेवल 88 मापा गया है। रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- FREEPIK

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP