Famous Lakshmi Temple In Madhya Pradesh: कल यानी 30 अप्रैल को पूरे देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया मुख्य रूप से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है।
अक्षय तृतीया के खास मौके पर भक्त भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा पाठ करते हैं। मां लक्ष्मी को 'धन की देवी' भी कहा जाता है। इसलिए अक्षय तृतीया के खास मौके पर कई लोग मां लक्ष्मी के प्रसिद्ध और पवित्र मंदिरों का दर्शन करने पहुंचते हैं, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे।
देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी ऐसे कई प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर मौजूद हैं, जहां देश के हर कोने से भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। इस राज्य में स्थित लक्ष्मी मंदिर भी एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां अक्षय तृतीया के मौके पर भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। आइए इस मंदिर के बारे में जानते हैं।
मध्य प्रदेश में लक्ष्मी मंदिर कहां है? (Where Is Lakshmi Temple MP)
मध्य प्रदेश में स्थित लक्ष्मी मंदिर की खासियत और महत्व बताने से पहले आपको यह बता दें कि जिस लक्ष्मी मंदिर के बारे में जिक्र कर रहे हैं, वह मध्य प्रदेश के ओरछा में मौजूद है। ओरछा में स्थित लक्ष्मी मंदिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश का ओरछा एक ऐतिहासिक शहर है, जो बेतवा नदी के किनारे स्थित है। ओरछा में लक्ष्मी मंदिर के अलावा, ऐसे कई ऐतिहासिक फोर्ट, महल और मंदिर मौजूद हैं, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने और मंदिरों का दर्शन करने पहुंचते हैं।
ओरछा लक्ष्मी मंदिर का इतिहास (Orchha Lakshmi Temple History)
मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित, लक्ष्मी नारायण मंदिर का इतिहास बहुत पुराना माना जाता है। इस ऐतिहासिक मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण 16वीं शताब्दी में राजा वीर देव के द्वारा किया गया था और बाद में पृथ्वी सिंह के द्वारा इसका पुनर्निर्माण करवाया था।
लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवारों पर मौजूद कलाकृतियों के बारे में कहा जाता है कि रामायण, महाभारत और भगवान कृष्ण की कथाओं को दर्शाने का काम करती हैं। इस मंदिर की वास्तुकला भी भक्तों को खूब आकर्षित करती है।
ओरछा का लक्ष्मी नारायण मंदिर क्यों खास है? (Why lakshmi temple is so famous)
ओरछा का लक्ष्मी नारायण मंदिर धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी को समर्पित है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि कई साल पहले मंदिर से प्रतिमा चोरी हो गई, लेकिन चोरी के बाद भी यहां मां लक्ष्मी की पूजा-पाठ धूमधाम के साथ की जाती है।
लक्ष्मी नारायण मंदिर के बारे में यह भी माना जाता है कि यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जो श्रीयंत्र और उल्लू की चोंच के आकार में बनाया गया है। यह मंदिर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश का एक पवित्र स्थल माना जाता है।
श्रद्धालुओं के लिए क्यों खास है लक्ष्मी नारायण मंदिर? (Orchha Lakshmi Temple for devotees)
लक्ष्मी नारायण मंदिर श्रद्धालुओं के लिए काफी खास और पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है। मान्यता के अनुसार दिवाली के अलावा अक्षय तृतीया के खास मौके पर दीपक जलाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों कोई धन-धन्य का आशीर्वाद देती हैं।
लक्ष्मी नारायण मंदिर का दर्शन दिवाली या अक्षय तृतीया के मौके पर ही नहीं, बल्कि अन्य दिनों में भारी संख्या में भक्त अपनी-अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैं। इसलिए अक्षय तृतीया के मौके पर आप भी यहां पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Hemkund Sahib Yatra पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारी पढ़ लें यहां
ओरछा में घूमने की जगहें (Best places in Orchha)
मध्य प्रदेश के ओरछा में लक्ष्मी नारायण मंदिर का दर्शन करने के बाद अन्य कई ऐतिहासिक जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-ओरछा फोर्ट, प्रसिद्ध राम राजा मंदिर, चतुर्भुज मंदिर और शीश महल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@pixcellence_by_aman.channa,kevinstandage1
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों