herzindagi
Kheer Mohan price,

गुलाब जामुन की तरह दिखने वाली खीर मोहन मिठाई के बारे में कितना जानते हैं आप

भारत में 1000 से भी ज्यादा तरह की मिठाइयों के किस्म हैं, इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जिसके बारे में सभी को नहीं पता। आज हम आपको एक ऐसे ही मिठाई के बारे में बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-21, 14:17 IST

भारत में भोजन यहां की संस्कृति का अहम हिस्सा है। हर कोस में खाने की संस्कृति बदल जाती है और हर कोस जाने पर हमें स्वादिष्ट भोजन ही नहीं, मिठास से भरपूर मिठाई का भी स्वाद लेने को मिलता है। आज हम इस लेख में झारखंड के एक प्रसिद्ध मिठाई के बारे में आपको बताएंगे, जिसमें खीर तो नहीं, लेकिन इसकी मिठास खीर की कमी को पूरी करती है। इस मिठाई का नाम है खीर मोहन, बता दें कि अब यह मिठाई विलुप्त होने के कगार पर है। चलिए इस लेख में इस मिठाई के बारे में जानते हैं, विस्तार से।

खीर मोहन के बारे में

Kheer Mohan recipe,

खीर मोहन को लेकर कहा जाता है कि इस मिठाई का नाम इस मिठाई को बनाने वाले हलवाई के नाम पर रखा गया था। बिहार और अब झारखंड के कुछ हिस्सों में इस मिठाई की प्रसिद्धि की बात ही कुछ और है। इस मिठाई को पहली बार बिहार शरीफ से कुछ दूरी पर स्थित देशना गांव में बनाया गया था। यह नालंदा का एक ऐसा गांव है, जहां यह मिठाई ही नहीं एक उर्दू लाइब्रेरी बहुत मशहूर है, जहां देश विदेश के महान शख्सियत आ चुके हैं। आजादी के पहले देशाना गांव के मोहन हलवाई ने इस मिठाई को बनाई थी, जिसे खीर के साथ जोड़कर अपना नाम दिया था। धीरे-धीरे गांव में इस मिठाई की डिमांड बढ़ने लगी, गांव से आस पास और फिर शहरों में इस मिठाई की डिमांड बढ़ी और सालों बाद इस मिठाई को बिहारऔर अब झारखंड के प्रसिद्ध मिठाई में से एक कहा गया।

इसे भी पढ़ें: बच्चे नहीं खाते तुरई तो बनाएं मजेदार स्नैक, 2 मिनट में साफ हो जाएगी प्लेट 

ऐसे बनाएं खीर मोहन

Chauparan Kheer Mohan

  • खीर को एक कड़ाही में उबालने के लिए रखें और उबाल आ जाए तो नींबू का रस मिलाकर उसे फाड़ लें।
  • फटे हुए दूध के पनीरऔर पानी को अलग कर पनीर को धोया जाता है और उसे निचोड़ कर उसमें मैदा मिलाया जाता है।
  • मैदा मिलाकर अच्छे से मसला जाता है और फिर पनीर और मैदा की लोई को चीनी की चाशनी में उबाल कर पकाया जाता है।
  • बता दें कि इस मिठाई का प्रसिद्ध भारत में ही नहीं विदेशों में भी है। 
  • बिहार और झारखंड में आज भी खीर मोहन मिठाई को खूब पसंद किया जाता है और तीज, त्यौहार और शादी ब्याह समेत खास अवसरों पर इस मिठाई को परोसा जाता है।

इसे भी पढ़ें: जन्माष्टमी में बनाएं धनिया के बीज से ये स्वादिष्ट मिठाइयां 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram (apna_pyara_jharkhand, platesofjharsuguda, food__o__graphy)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।