कर्नाटक के चिकमंगलूर में इन 3 जगहों पर नहीं गए घूमने तो ट्रिप लगेगा अधूरा, सेव करके रख लें यह आर्टिकल

ऊंचे पहाड़, दूर-दूर तक फैले कॉफी बागान, ऊंचाई से गिरते झरने आखों के आगे चलते बादल और हरे-भरे बगीचे, वाकई यह आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे। 

 

rock beach famous places to visit in chikkamagaluru

कर्नाटक का चिकमंगलूर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से 3400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां घूमने के लिए दूर-दूर से तो लोग आते ही हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल राज्यों से भी लोग कहीं दूर जाने की बजाय यहां घूमने का ऑप्शन चुनते हैं।

यह पहाड़ी इलाका कॉफी बागानों के लिए फेमस माना जाता है। यहां सुंदर साफ वातावरण के साथ हवा में घुलती हल्की कॉफी की खुशबू आपको सुकून का अहसास करवाएगी। चिकमंगलूर में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें है, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे। यहां जाने के बाद आपका बार-बार यहां घूमने का मन होगा।

झारी झरना

places to visit in chikkamagaluru

इस झरने को लोग बटरमिल्क झरने के नाम से भी जानते हैं। इस झरने का पानी सफेद रेत जैसा दिखता है। अगर आप मानसून में जा रहे हैं, तो कोशिश करें की पानी से दूर ही रहे। यह झरना दूर से ही बहुत खूबसूरत लगता है, इसके लिए आपको पानी के करीब जाने की जरूरत नहीं है। यह स्थान बाबा बुदनगिरी से 12 किमी की दूरी पर अत्तिगुंडी के पास स्थित है। यह जगह उन लोगों को पसंद आएगा, जो चिकमंगलूर में शांत वातावरण वाली जगह ढूंढ रहे हैं।

  • चिक मैंगलोर से झरने की दूरी- 23 किलोमीटर
  • कैसे पहुंचे?- ट्रेन से आने वाले पर्यटक कदुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के लिए टिकट ले सकते हैं। यहां से झरने की दूरी 57 किलोमीटर है।
  • अगर आप प्लेन से आ रहे हैं, तो मंगलुरु में स्थित हवाई अड्डा 180 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। झारी झरने तक पहुंचने के लिए आप सीधा टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।
  • पहले आप टैक्सी से जाएंगे। इसके बाद 5 किमी का सफर आपको पैदल करना होगा।
  • यहां आपको ठहरने की व्यवस्था मिलेगी- झारी झरने के पास कई होमस्टे मिलेंगे। आप चाहे तो झरना देखने के बाद वापस चिकमंगलूर आ सकते हैं।

केम्मनगुंडी (Kemmangundi)

यह पार्टनर के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है। हरे-भरे जंगलों, झरनों और बगीचों से घिरा यह स्थान आपको पसंद आएगा। समुद्र तल से लगभग 1434 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह चिकमंगलूर का सबसे फेमस हिल स्टेशन माना जाता है। केम्मनगुंडी 3 शब्दों से मिलकर बना है, जिसका अर्थ कन्नड़ में 'केम्पू' का अर्थ है 'लाल', 'मन्नू' का अर्थ है 'मिट्टी' और 'गुंडी' का 'गड्ढा' यानी लाल मिट्टी वाली जगह से है। आप मानसून के बाद यहां जा सकते हैं। क्योंकि बारिश में जगह फिसलन वाली हो जाती है।

  • यहां जाने का सबसे अच्छा समय- सितंबर से मार्च।
  • कैसे पहुंचे- निकटतम रेलवे स्टेशन तरिकेरे है, जहां से आपको 20 से 30 किमी का सफर तय करना होगा। तरिकेरे तक ट्रेन ले सकते हैं और आगे टैक्सी या कैब। आप बस से भी यहां तक पहुंच सकते हैं, स्थानीय बसों की सुविधा आपको मिल जाएगी।

क्यथनमक्की (Kyatanamakki)

यह जगह उन लोगों को पसंद आएगी, जो कुछ दिनों के लिए शहर के शोर-शराबे से दूर रहना चाहते हैं। ध्यान रखें कि यह पूरी तरह से ऑफ-रोड मार्ग है। यानी आप पूरे रास्ते अपनी गाड़ी से सफर नहीं कर सकते हैं। अगर आप अपने वाहन से जा रहे हैं, तो आपको केवल डामर रोड तक ही गाड़ी ले जाने दिया जाएगा। आपको यहां पर ही अपनी गाड़ी पार्क करनी होगी।

  • चिकमंगलूर से दूरी- 92 किलोमीटर

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP