herzindagi
katrina like south indian dish cheese dosa main

कैटरीना कैफ को वेस्टर्न नहीं बल्कि ये साउथ इंडियन डिश है सबसे ज्यादा पसंद, खोले अपने फिटनेस के राज

कैटरीना कैफ खाने पीने की भी काफी शौकीन है और विदेशी मूल की होने के बावजूद वो इंडियन फूड बेहद पसंद करती हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-07-12, 16:22 IST

अपनी फिटनेस का खास ख्‍याल रखने वाली कैटरीना कैफ जिम में घंटों पसीना बहाती हैं और अपना डाइट प्‍लान हमेशा फॉलो करती हैं। उनकी फिटनेस को देखकर भी लगता है कि वो अपने खान पान का खासा ख्‍याल रखती होंगी। लेकिन क्‍या आपको पता है कि कैटरीना खाने पीने की भी काफी शौकीन है और विदेशी मूल की होने के बावजूद वो इंडियन फूड बेहद पसंद करती हैं।

katrina like cheese dosa inside

इसे जरूर पढ़ें: विरासत गर्ल पूजा बत्रा ने चुपके से की शादी, फोटोज हो रही है वायरल

कैटरीना ने एक इंटरव्‍यू में अपनी फिटनेस और फूड लव के बारे में बात की। इस इंटरव्‍यू में उनके फिटनेस के बारे में सवाल पूछे जाने पर कैटरीना ने कहा कि वह कार्डियो और वेट लिफ्टिंग करना पसंद करती हैं और वो अपने जिम को लेकर बहुत अनुशासन में रहती है। उनका मानना है कि किसी भी कार्य को करने के लिए उसके प्रति अनुशासित होना बहुत जरूरी होता है। यह जिम, वेट या कार्डियो हो कुछ भी हो सकता है। साथ ही, उनका ये भी मानना है कि किसी को भी अपने फिटनेस के बारे में अच्छी तरह से अनुशासित दिनचर्या बनाएं रखने के लिए नियमित और सुनिश्चित रहना बहुत जरूरी है। असली 'मिशन मंगल' की सफलता के पीछे इन महिलाओं की थी मेहनत पढ़ें

 

वहीं, उनके फूड लव के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने बताया कि उनको साउथ इंडियन रेसिपी बेहद पसंद है। कैटरीना ने बताया "साउथ इंडियन रेसिपी में उन्‍हें सबसे ज्‍यादा 'चीज डोसा' पसंद है और ये उनका फवरेट साउथ इंडियन डिश है। नीतू सिंह की कुछ पुरानी यादगार तस्वीरें, आप भी देखें

katrina like south indian dish dosa inside

इंटरव्‍यू में जब उनसे उनके खान पान की आदतों के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा, जब वह एक ऐसी भूमिका की तैयारी कर रही होती हैं, जिसमें उन्हें फिटनेस के नजरिए से बहुत अच्छे रूप में होने की जरूरत होती है, तो वह मीठे और डेयरी प्रोडेक्‍टस से दूरी बना लेती हैं। कैसी लाइफ जीती हैं गौरी खान, जानिए उन्हीं की जुबानी

katrina kaif like cheese dosa inside

 

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका कक्कड़ पति शोएब के साथ ले रही हैं मुंबई मानसून के मजे, शेयर की फोटोज

चावल खाने को लेकर कैटरीना कहती हैं कि खाने में थोड़ा सा चावल शामिल किया जा सकता हैं, लेकिन इसे सही मात्रा में ही खाना चाहिए। अपनी अन्य आदतों के बारे में बोलते हुए कैटरीना ने अपने प्रशंसकों को सलाह दी कि सोने से दो घंटे पहले गैजेट के इस्‍तेमाल से बचें क्‍योंकि उनसे निकलने वाली नीली रोशनी से स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक होती है और यह आदत आंखों पर बहुत बुरा प्रभाव डाल सकती है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी पढ़ें

instagram.com(@katrinakaif, Asian Voice, Pinkvilla)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।