herzindagi
Tanya Mittal emotional story

Tanya Mittali In Bigg Boss 19: 'मैं तो मरना चाहती थी, मेरे पापा मुझे ....' बिग बॉस हाउस में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर Tanya Mittal ने खोले कुछ ऐसे राज, आप भी पढ़कर रह जाएंगे हैरान

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने अपनी पर्सनल लाइफ के ऐसे राज खोले कि सभी हैरान रह गए। शो में तान्या ने बताया कि 19 साल की उम्र में वह मरना चाहती थीं। जानें क्यों कहा तान्या मित्तल ने ऐसा और क्या है उनके संघर्षों की असली कहानी।
Editorial
Updated:- 2025-09-18, 06:50 IST

बिग बॉस 19 को शुरू हुए लगभग एक महीना होने वाला है और इस दौरान अगर किसी का नाम लगातार सुर्खियों में रहा है, तो वो हैं तान्या मित्तल। सोशल मीडिया पर हर जगह उन्हीं की चर्चा है। उनकी बातें भी अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेती हैं, कभी अपनी अमीरी का ज़िक्र करना, तो कभी पर्सनल लाइफ़ के राज खोलना, यही वजह है कि वो हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं।

हाल ही में तान्या ने बताया कि उनकी ज़िंदगी जितनी बाहर से ग्लैमरस दिखती है, उतनी ही संघर्षों से भरी रही है और ये जंग उन्हें बचपन से ही लड़नी पड़ी है। बिग बॉस हाउस में उनके खुलासे अक्सर वायरल हो जाते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने घर, फैक्ट्रियों और ऑफिसेस के बारे में डींगे मारीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके आलीशान घर के वीडियो खूब वायरल हुए। लेकिन जल्द ही उनकी हकीकत सामने आ गई और मामला भंडाफोड़ में बदल गया।

अब एक बार फिर तान्या ने बिग बॉस 19 के अन्य कंटेस्टेंट्स के सामने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे राज़ खोले हैं, जिनकी वजह से वो फिर से चर्चा का केंद्र बन गई हैं।

Tanya Mittal viral news

क्‍यों मरना चाहती थीं तान्‍या मित्तल ?

बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन के लिए हुए एक टास्‍क के दौरान कंटेस्‍टेंट कुनिका सदानंद ने तान्‍या पर टॉन्‍ट कसते हुए कहा, "तुम्‍हारी मां ने तुम्‍हे कुछ नहीं सिखाया।" इस बात पर नैशनल टेलिविजन पर तान्‍या को सभी ने रोते बिलखते देखा होगा। मगर कुनिका की बातों से हर्ट होकर तान्‍या ने अपने बचपन की संघर्ष भरी जिंदगी की के बारे में कुछ ऐसी बातें बताईं जो वाकई हैरान करने वाली थीं। तान्‍या ने यह तक कहा कि बचपन उनका कैद में बीता है और एक बार तो अति हो गई, जब उनके पिता उनकी शादी मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही करा देना चाहते थें। तान्‍या ने बताया कि तब वो मरना चाहती थीं।

इसे जरूर पढ़ें - Tanya Mittal Net Worth: बकलावा खाने के लिए दुबई जाने से लेकर स्वर्ग से भी सुंदर घर का दावा करने तक...क्या वाकई इतनी अमीर हैं बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल? जानें नेटवर्थ

तान्‍या मित्‍तल का संघर्ष

तान्‍या बताती हैं कि बचपन में उन्‍हें घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी और पिता की आज्ञा के बिना वो घर से बाहर कदम भी नहीं रख सकती थीं। इतना ही नहीं, तान्‍या ने यह भी बताया कि बचपन में उन्‍होंने अपने पिता की बहुत ज्‍यादा मार खाई है और कभी-कभी तो परिस्थितियां ऐसी हो जाती थीं कि उनकी मां उन्‍हें पिता की मार से बचाती थीं। तान्‍या ने इस बात का भी जिक्र किया कि बहुत मुश्किलों से उन्‍होंने अपना बिजनेस शुरू किया।

More For You

इसे जरूर पढ़ें - Bigg Boss 19 WKV: क्या घर से रातों-रात बेघर होगा यह 1 सदस्य? सलमान खान नहीं बिग बॉस देंगे बड़ी सजा, बदल जाएगा खेल का पूरा समीकरण

Tanya Mittal emotional story

अब बिग बॉस लवर्स और तान्‍या के फैंस के लिए यह समझना मुश्किल हो रहा है कि अपनी लग्‍जीरियस लाइफ का झूठा बखान करने वाली तान्‍या अब कितना सच बोल रही हैं। खैर इसके लिए बिग बॉस के आगे के एपिसोड देखने होंगे। इस लेख को शेयर और लाइक करें। बिग बॉस 19 से जुड़ी रोचक जानकारी पढ़ने के लिए आप हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।