जापान घूमने वालों के लिए IRCTC का 4N/5D का सस्ता टूर पैकेज, जल्दी से टिकट बुक कर लीजिए

Japan Tour Package: अगर आप भी जापान घूमने का सपना देखते रहते हैं, तो IRCTC आपके सपने को पूरा करने के लिए सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।
image

Japan IRCTC Tour Package: जापान एक खूबसूरत और विश्व का प्रमुख देश है। यह देश अपनी खूबसूरती से हर महीने हजारों विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। जापान, एशिया महाद्वीप के पूर्व में स्थित है।

विदेश घूमने की बात होती है, तो कई लोग जापान जैसे खूबसूरत देश का नाम जरूर लेते हैं, लेकिन जब कोई जापान जाने का प्लान बनाता है, तो सबसे पहले खर्च देखता है। पर्यटक को जब लगता है कि खर्च अधिक होने वाला है, तो जापान घूमने का सपना सिर्फ सपना ही रहता है।

अगर आपसे यह बोला जाए कि IRCTC, जापान घूमने के सपने को पूरा करने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा। IRCTC इस टूर पैकेज के माध्यम से बहुत कम खर्च में जापान घूमने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

जापान-द चेरी ब्लॉसम ( Japan The Cherry Blossom)

Japan The Cherry Blossom

सबसे पहले आपको बता दें कि आईआरसीटीसी जिस टूर पैकेज के माध्यम आपको घुमाने वाला है उसका नाम 'जापान-द चेरी ब्लॉसम एक्स-लखनऊ' है। इस टूर पैकेज में माध्यम से आप सिर्फ जापान घूमने के सपने को ही नहीं, बल्कि जापान की धरती पर मौज-मस्ती करने का सपना भी पूरा कर सकते हैं। इस ट्रिप में गगनचुंबी बिल्डिंग से लेकर सागर को करीब से देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Best Places Near Jhansi: वीकेंड में झांसी के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

जापान-द चेरी ब्लॉसम टूर पैकेज डिटेल्स

  • टूर पैकेज नाम- जापान-द चेरी ब्लॉसम एक्स-लखनऊ
  • डेस्टिनेशन कवर्ड- टोक्यो, हिरोशिमा, ओसाका, फ़ूजी, क्योटो
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट
  • उड़ान की जगह- लखनऊ
  • ट्रैवल तारीख-08-04-2025
  • वापसी तारीख-16-04-2025
  • अन्य सुविधाएं-आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खाने-पीने से लेकर स्टे करने की सुविधा टूर पैकेज की कीमत में ही शामिल है।

जापान-द चेरी ब्लॉसम टूर फ्लाइट

japan tour package

आपको बता दें कि जापान-द चेरी ब्लॉसम के लिए जो फ्लाइट उड़ान भरेगी और लखनऊ से दिल्ली आएगी और फिर दिल्ली से जापान के लिए उड़ान भरेगी। दिल्ली से जो जापान के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी उसका नंबर AI-306 और जो जापान से वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी उसका नंबर AI-811 है।

टूर पैकेज की कीमत जानें

japan irctc tour package

  • टूर पैकेज कीमत एक व्यक्ति के लिए 3,42,800 रुपये
  • 2 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 3,33,400 रुपये
  • 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 3,33,400 रुपये
  • 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया-2,88,100 रुपये (अगर बर्थ नहीं चाहिए)

टूर पैकेज कैसे बुक करें और संपर्क नंबर

जापान-द चेरी ब्लॉसम टूर फ्लाइट पैकेज बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 8287930922 और 8287930902 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप Email id-richa6069 @irctc.com से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP