इस समय ज्यादा से ज्यादा लोग कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं। इस समय गर्मी की वजह से कश्मीर की बर्फ हल्की पिघलने लगी है, जिससे वातावरण धीरे-धीरे हरा-भरा होने लगा है। अप्रैल के आखिरी तक यहां का नजारा बेहद सुंदर हो जाता है। इसलिए, लोग इस समय यहां घूमने जाना पसंद करते हैं। यही कारण है कि भारतीय रेलवे ने लोगों की पसंद को देखते हुए नए टूर पैकेज लाइव कर दिए है। इस टूर पैकेज में आपको क्या सुविधाएं मिलने वाली है और कब से यह टूर पैकेज शुरू हो रहा है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।
कश्मीर टूर पैकेज (Kolkata To Kashmir Tour Package)
- इस पैकेज में आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज की शुरुआत कोलकाता से हो रही है।
- इस पैकेज में आपको 26 अप्रैल से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
पैकेज फीस
- अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 60,700 रुपये देने होंगे।
- पैकेज में फ्लाइट से आने-जाने का मौका मिलेगा, इसलिए फीस ज्यादा है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 54,950 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 53,300 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 42,960 रुपये है।
- पैकेज में आपको AC और एसी कैब में घूमने की भी सुविधा मिलेगी।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- कोलकाता-दिल्ली-श्रीनगर और यूपी से इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट मिलेगी।
- होटल के लिए आपको 3 दिन श्रीनगर में, 1 दिन पहलगाम में और 1 दिन डीलक्स हाउसबोट में रात गुजारने का मौका मिलेगा।
- 5 दिन डिनर और ब्रेकफास्ट मिलेगा, लेकिन लंच के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
- घूमने के लिए पैकेज फीस में ही आपको कैब की भी सुविधा मिलेगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के बारे में कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों