herzindagi
image

20000 रुपये में अयोध्या से लेकर रामेश्वरम मंदिर तक के दर्शन, टूर पैकेज में खाने-पीने और स्टे करने का पूरा खर्च है शामिल

IRCTC Rameshwaram Tour Package: दक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थित रामेश्वरम मंदिर हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है। अयोध्या से रामेश्वरम घूमने के लिए IRCTC मात्र 20,000 रुपये का टूर पैकेज लेकर आया है।
Editorial
Updated:- 2025-06-19, 17:45 IST

Ayodhya To Rameshwaram IRCTC Tour Package: एक तरफ अयोध्या भगवान राम को समर्पित है, तो दूसरी तरफ कर्नाटक का रामेश्वरम मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। ऐसे में राम की नगरी अयोध्या से भगवान शिव के दरबार यानी रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाना एक अलग ही सुखद अनुभव हो सकता है। आईआरसीटीसी मात्र 20,000 हजार रुपये एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें 3एसी में सफर करने से लेकर खाने-पीने और घूमने के लिए गाड़ी भी मिलेगी। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की सबसे खास बात यह कि इस ट्रिप में रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के अलावा अन्य कई प्रसिद्ध धार्मिक जगहों के दर्शन कर पाएंगे। आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

रामेश्वरम टूर पैकेज (Rameshwaram tour package)

  • सबसे पहले आपको यह बता दें कि अयोध्या से शुरू हो रहे रामेश्वरम टूर पैकेज का पूरा नाम AYODHYA CANTT-TIRUCHCHIRAPALI-MADURAI-RAMESHWARAM-AYODHYA CANTT (NLR027A) है।
  • यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का होगा, जो अयोध्या कैंट से शुरू हो रही है।
  • इस टूर पैकेज के लिए जो ट्रेन चलने वाली है उसका नंबर 22614 है।
  • यह ट्रेन अयोध्या से होती हुई तिरुचिरापल्ली, मदुरै और फिर रामेश्वरम पहुंचेगी।
  • इस टूर पैकेज में आप अयोध्या के अलावा आप शाहगंज जंक्शन से भी बोर्डिंग कर सकती हैं।
  • टूर पैकेज की तारीख 25 जून है।  

इसे भी पढ़ें: जगन्नाथ रथ यात्रा में हर कोई होगा शामिल, IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज..जल्दी से टिकट बुक कर लीजिए

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

ayodhya to rameshwaram tour package

  • रामेश्वरम मंदिर टूर पैकेज में जाने और आने के लिए 3 एसी में टिकट मिलेगी।
  • टूर पैकेज में खाने-पीने के लिए अलग से चार्ज नहीं देना होगा। ट्रिप कॉस्ट में भी ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर का चार्ज ऐड है।
  • ट्रिप में 1 रात तिरुचिरापाली और 1 रात मदुरै में 3 स्टार होटल में स्टे करने का मौका मिलेगा।
  • रामेश्वरम टूर पैकेज में मंदिर दर्शन के लिए गाड़ी की सुविधा भी दी जाएगी।

टूर पैकेज में शामिल अन्य धार्मिक स्थल

  • अयोध्या-रामेश्वरम टूर पैकेज में आप सिर्फ रामेश्वरम मंदिर का ही नहीं, बल्कि अन्य कई धार्मिक स्थल के साथ खूबसूरत खूबसूरत जगहों को भी आप देख सकती हैं। जैसे-
  • मीनाक्षी अम्मन मंदिर
  • जंबुकेश्वर मंदिर
  • अकिलंदेश्वरी मंदिर
  • पम्बन द्वीप
  • कावेरी और कोल्लिडम नदियां

टूर पैकेज का कॉस्ट क्या है?

rameshwaram tour package irctc

  • अगर आप सिंगल सिंगल यात्रा करती हैं, तो प्रति व्यक्ति टूर पैकेज का कॉस्ट 39,455 रुपये है।  
  • अगर आप 2 लोगों के साथ यात्रा करती हैं, तो 23,760 रुपये है।
  • अगर आप 3 लोगों के साथ यात्रा करती हैं, तो मात्र 19,320 है।
  • 5-1 साल के बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 16,380 रुपये है।      

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से गंगोत्री धाम पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका क्या है? यहां जानें रूट्स से लेकर किराया

रामेश्वरम टूर पैकेज कैसे बुक करें

रामेश्वरम टूर पैकेज  बुक करना बहुत आसान है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (irctc tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकती हैं। इसके अलावा, इस टूर पैकेज में बारे में अधिक जानकारी के लिए 8287930908 और 8287930902 पर कॉल कर सकती हैं।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।