कितना जानते हैं मीनाक्षी अम्मन मंदिर के बारे में आप?

दक्षिण भारत में मौजूद मीनाक्षी मंदिर भारत के सबसे पवित्र और सबसे बड़े मंदिरों में से एक है।

know interesting facts about meenakshi amman temple

दक्षिण भारत में प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल में ऐसे कई मंदिरों का निर्माण हुआ जो आज विश्व मंच पर प्रसिद्ध हैं। केरल का पद्मनाभ मंदिर, तेलंगाना का श्री रामप्पा मंदिर, तमिलनाडु का रामेश्वरम मंदिर और कर्नाटक में मौजूद श्री विरुपाक्ष मंदिर। ये कुछ ऐसे दक्षिण भारतीय मंदिर हैं जिनके बारे में अधिक बताने की ज़रूरत नहीं है।

तमिलनाडु में मौजूद मीनाक्षी अम्मन मंदिर इन्हीं विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। वैगई नदी के दक्षिण तट पर मौजूद यह मंदिर दक्षिण भारत के साथ-साथ समूचे भारत के लिए सबसे पवित्र जगहों में से एक है। अद्भुत वास्तुकला और पौराणिक कथाओं के लिए प्रसिद्ध यह मंदिर हर भक्त के लिए बेहद ही खास है। आज इस लेख में हम आपको मीनाक्षी मंदिर के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।

मीनाक्षी मंदिर का इतिहास

interesting facts about meenakshi amman temple inside

मीनाक्षी मंदिर का इतिहास लगभग 7 वीं शताब्दी से भी प्राचीन माना जाता है, एक तरह से 35 हज़ार साल से भी प्राचीन। बताया जाता है कि इस मंदिर की संरचना में सबसे पहले मदुरई के राजा विश्वनाथ नायक के द्वारा परिवर्तन किए गए थे। साल 1560 से लेकर 1655 के बीच इस मंदिर में कई बार परिवर्तन किए जाए। इसमें वसंत मंडपम, किलिकोकोंडू मंडपम और मीनाची नायकर मंडपम के गलियारों का निर्माण भी किया गया। हालांकि, इस बीच इस मंदिर पर कई बार आक्रमण भी किए गए थे।

इसे भी पढ़ें:ऐसा शक्तिपीठ जहां होती है बिना मूर्ति के पूजा, निराकार रूप में बसती हैं देवी शक्ति

मीनाक्षी मंदिर की पौराणिक कथा

meenakshi amman temple inside

मीनाक्षी मंदिर से एक नहीं बल्कि कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं। कहानी है कि इस प्राचीन और विश्व प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण इंद्रा देव ने करवाया था, क्योंकि उन्हें पापों का प्रायश्चित करना था। एक अन्य पौराणिक कथा ये है कि देवी पार्वती एक बेटी के रूप में प्रकट हुई थी, जिसके बाद इस मंदिर का निर्माण किया गया। एक अन्य कथा के अनुसार भगवान शिव सुंदरेश्वर रूप में राजा मलयध्वज की पुत्री यानि पार्वती से विवाह रचाने के लिए इसी जगह प्रकट हुए थे।(दक्षिण में स्थित 4 शक्तिपीठ)

मंदिर की वास्तुकला

facts about meenakshi amman temple inside

इस मंदिर की संरचना मूल रूप से लगभग 1623-1655 के बीच बनाई गई थी। इस मंदिर में लगभग 14 गेटवे टॉवर हैं, जिनकी ऊंचाई लगभग 450 मीटर है। इस टावर में सबसे ऊंचा दक्षिणी टॉवर है माना जाता है। मुख्य मंदिर तीन परिसर से घिरा हुआ है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। इस मंदिर की बनावट इस कदर प्रचलित है कि कई लोग इसे सात अजूबों में से एक भी मानते हैं। इस मंदिर में भगवान गणेश जी की भी एक मूर्ति है, जो एक ही पत्थर से तराशी गई है।

इसे भी पढ़ें:श्री विरुपाक्ष शिव मंदिर: भारत के सबसे प्राचीन और विशाल मंदिरों में से एक

दर्शन के लिए टिप्स

interesting facts about meenakshi amman temple inside

मंदिर से निकटम बस स्टैंड पेरियार है, जहां से आप टैक्सी पकड़कर जा सकते हैं। यहां से मीनाक्षी मंदिर के लिए नियमित बस चलती रहती है। मदुरै हवाई हड्डे से ही आप यहां आसानी से जा सकते हैं। ध्यान रहे कि इस मंदिर परिसर में धूम्रपान, शराब और तंबाकू करना माना है और भीड़ होने के चलते सामान की सुरक्षा का ध्यान रखना होता है।(ये हैं देवी के प्रसिद्ध मंदिर)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@culturalindia.net,maduraicorporation.co.in)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP