herzindagi
 tehri uttarakhand

टिहरी जाने का बना रही हैं प्लान? तो इन आसपास की जगहों को भी करें अपनी लिस्ट में शामिल

अगर आप टिहरी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इसके साथ आर्टिकल में बताई गई जगहों पर घूमने का प्लान कर सकती हैं। ये जगहें आपके ट्रिप को यादगार बना देंगी।
Editorial
Updated:- 2025-07-08, 23:06 IST

शहर की भीड़भाड़ से दूर, सुकून और रोमांच की तलाश करने के लिए लोग उत्तराखंड की पहाड़ियों में घूमने जाने का प्लान करते हैं। यहां कई जगह हैं जहां घूमने जाया जा सकता है और इनमें से एक जगह टिहरी भी है। यहां एक बहुत बड़ी झील और विशाल डैम बना हुआ है, और इस डैम को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग आते हैं। अगर आप भी टिहरी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इसके आसपास की छिपी हुई खूबसूरत जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। ये जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बनाने का काम करेंगी।

इस आर्टिकल में हम आपको टिहरी के आस-पास की जगहों के बारे में बता रहे हैं जहाँ आप टिहरी घूमने के दौरान एक्सप्लोर कर सकती हैं।

धनोल्टी

टिहरी से लगभग 60-70 किलोमीटर दूर स्थित धनोल्टी एक लोकप्रिय, शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर घने और लंबे देवदार के पेड़ इसकी सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं। साथ ही, यहां का हरा-भरा और ठंडा मौसम एक अलग ही अनुभव कराता है। इस जगह के पास ही आप सुरकंडा देवी मंदिर और इको पार्क भी जा सकती हैं।

surkanda devi

इसे भी पढ़ें- Surkanda Devi Trek: कहां स्थित है सुरकंडा माता का सुंदर मंदिर, यहां ट्रेकिंग से लेकर रोपवे पर भी बैठने का मिलता है मौका

चंबा

यह जगह टिहरी के बेहद ही पास है। यह पहाड़ों में बसा एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता और शानदार पहाड़ी दृश्य देखने को मिलेंगे। यहां पर आप प्राचीन मंदिर और स्थानीय बाजार भी है, जहां से आप अच्छी और सस्ती शॉपिंग कर सकती हैं।

देवप्रयाग

यह जगह टिहरी से लगभग 70 किलोमीटर दूर है और इस समय यह मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यह जगह पंच प्रयागों में से एक है, और यहां पर दो नदियां अलकनंदा और भागीरथी का संगम होता है। इस जगह पर आप संगम का अनोखा नजारा देख सकती हैं। 

Dev-prayag

कानाताल

टिहरी घूमने के दौरान आप इस जगह पर घूमने का भी प्लान बना सकती हैं। यह जगह टिहरी से 30-40 किलोमीटर दूर है। यह जगह एडवेंचर के लिए बेहतरीन है, और यहाँ पर आप कैंपिंग और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकती हैं। साथ ही, यहां  पर आपको प्रकृति के सुंदर नजारे भी देखने को मिल जाएंगे।

kanatal

इन आस-पास की जगहों पर आप टिहरी घूमने के दौरान जा सकती हैं, और ये जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बनाने के बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- कनाताल की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर,देखने को मिलेगा जन्नत का नजारा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit- Hzi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।