Surkanda Devi Trek: कहां स्थित है सुरकंडा माता का सुंदर मंदिर, यहां ट्रेकिंग से लेकर रोपवे पर भी बैठने का मिलता है मौका

51 शक्तिपीठों में से एक सुरकंडा देवी मंदिर उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के काणाताल गांव में स्थित है। यहां धनौल्टी घूमने गए लोग आसानी से आ सकते हैं। धनोल्टी से मंदिर लगभग 7 किमी की दूरी पर है। यहां पहुंचने में आपको 20 से 30 मिनट का समय लग सकता है।
surkanda mata temple location and ropeway ticket price time and all details

सुरकंडा माता का मंदिर भक्तों के लिए आध्यात्मिक स्थान होने के साथ-साथ ट्रेकिंग स्थल भी बन गया है। यहां रोपवे की भी सुविधा मिलती है। लेकिन लोग यहां ज्यादा से ज्यादा पैदल यात्रा करना पसंद करते हैं। ऊंचाई पर होने की वजह से सर्दियों के मौसम में यहां ट्रेकिंग करना लोगों को पसंद आता है। हालांकि, यहां चढ़ाई करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि सीधी सीढियां होने की वजह से आप 30-40 कदम चलकर ही हांफने लगेंगे।

surkanda mata temple location and ropeway ticket price time and all details6

हालांकि, मंदिर का नजारा देखने के बाद आप इसे भुला नहीं पाएंगे। मंदिर भले ही 2750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, लेकिन जब यहां बर्फ पड़ती है, तो यह एक आकर्षक नजारा पेश करती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सुरकंडा माता मंदिर दर्शन से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से देंगे। उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे लोगों को एक बार इस मंदिर में जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

कहां से पहुंचना होगा आसान?

surkanda devi

धनौल्टी से लगभग 8 किमी और मसूरी से लगभग 33 किमी की दूरी पर यह मंदिर स्थित है। इसलिए अगर आप इन हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मंदिर दर्शन करने जा सकते हैं। मंदिर की खूबसूरती और ट्रेकिंग का आनंद लेने के लिए अधिकतर लोग यहां जाना पसंद करते हैं।

सुरकंडा मंदिर में रोपवे की सुविधा

surkanda mata temple location and ropeway ticket price time and all details

अगर आपके साथ बुजुर्ग या बच्चे हैं और आप उनके साथ पैदल चलकर मंदिर दर्शन के लिए नहीं जा सकते हैं, तो आप रोपवे से दर्शन के लिए जा सकते हैं। मंदिर में रोपवे की सुविधा सस्ती है। इसमें आने-जाने की सुविधा मिलती है, इसलिए आपको दिक्कत नहीं होगी। हालांकि, ध्यान रखें कि शाम 5 बजे के बाद रोपवे की सुविधा बंद हो जाती है।

सुरकंडा मंदिर में रोपवे टिकट प्राइस

surkanda mata temple location and ropeway ticket price time and all details2

मंदिर तक रोपवे का टिकट प्राइस मात्र 205 रुपये है। 205 रुपये में ही आप आना-जाना दोनों कर पाएंगे। टिकट सस्ती होने की वजह से लोग रोपवे का आनंद भी उठाते हैं और दर्शन भी आसान हो जाता है।
ध्यान रखें कि लगभग शाम 5 से 6 बजे के बाद आपको रोपवे से ऊपर जाने के लिए 205 रुपये देने होंगे। लेकिन रोपवे से नीचे नहीं आ पाएंगे। रोपवे से वापस आने की सुविधा बंद कर दी जाती है। इसलिए 205 रुपये में केवल रोपवे से ऊपर ही जा पाएंगे। हालांकि 5 बजे से पहले रोपवे से ऊपर जाने और नीचे दोनों की सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़ें- बीटल्स आश्रम के अलावा ऋषिकेश में घूमने के लिए इन 3 जगहों पर जा सकते हैं आप

रोपवे में बैठने के दौरान ध्यान रखें

surkanda mata temple location and ropeway ticket price time and all details23

  • अगर आप रोपवे में सफर कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि केबिन में एक साथ केवल 6 लोग ही बैठ सकते हैं।
  • इसके अलावा आप केबिन खड़े होकर फोटो या वीडियो नहीं बना सकते।
  • केबिन का दरवाजा भी खोलना मना है।
  • रोपवे अगर किसी कारणवश रूक जाता है, तो परेशान न हो और इसमें ज्यादा हिले नहीं। क्योंकि, कर्मचारी आपकी सहायता के लिए खड़े रहते हैं।
  • केबिन में खाना-पीना और गंदगी करना मना है।

सुरकंडा माता मंदिर में ट्रेकिंग करना कितना आसान?

surkanda devi temple

ऊंचाई और सीधी खड़ी सीढ़ियां होने की वजह से मंदिर दर्शन करना आसान नहीं लगता। अगर आप फुर्तीले नहीं है, तो आप हर 2 से 3 मिनट चलने के बाद थका हुआ अहसास करेंगे। मंदिर में पर्यटकों की भीड़ हमेशा लगी रहती है, लेकिन ज्यादातर लोग रोपवे से जाना पसंद करते हैं। अगर आप ट्रेक कर रहे हैं, तो चिंता न करें। क्योंकि जगह-जगह बैठने के लिए चेयर बनाई गई है। इसके अलावा खाने-पीने के स्टॉल भी है। इसलिए रूक-रूक कर आप चढ़ाई कर सकते हैं। मंदिर तक पहुंचने में आपको 1 से 1.30 घंटे का समय लग सकता है।यहमसूरी के पास घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

इसे भी पढ़ें- मसूरी में घूमने के लिए नई जगह ढूंढ रहे हैं, तो ये 3 जगह आएगी पसंद

मंदिर खुलने का समय

surkanda mata temple location and ropeway ticket price time and all details4

  • अगर आप सर्दियों के मौसम में माता के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और 12.30 बजे से शाम 7 बजे तक ही दर्शन कर पाएंगे।
  • गर्मियों के मौसम में मंदिर सुबह 7 बजे खुल जाता है। यहां आप रात 8 बजे तक दर्शन कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Hzi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP