श्रीदेवी की तरह लड्डू बनाकर बिज़नेस वुमेन बनी उर्मिल गुप्ता

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश तो आपको याद होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने कैसे हाउसवाइफ होते हुए भी घर में लड्डू बनाकर अपने लिए पैसे कमाए थे। The Grub Fest हमारी मुलाकात ऐसी ही महिला उर्मिल गुप्ता से हुई जिनके लड्डूओं के स्वाद नें आज उन्हें लड्डू एंड कंपनी की मालकिन बना दिया है। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-02-26, 10:53 IST
ladu company businesss women Big

उर्मिल गुप्ता की तरह हर घर में ऐसी कई महिलाएं होंगी जिनके खाने की तारिफें उनके घर में सभी करते हैं लेकिन क्या उनके खाने से उन्होंने कंपनी बनायी है या उन्होंने उससे कंपनी बनाने के बारे में सोचा है? उर्मिल गुप्ता की तरह आप भी अपने टेलेंट के खजाने से अपनी तिजौरी का खजाना भरना चाहती हैं तो उन्हीं से जानिए उनके इस सफर के बारे में कि कैसे उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की

The grub fest में पहली बार हरियाणा के हिसार से आयी उर्मिल गुप्ता ने लोगों को अपने हाथों के बने लड्डूओं का स्वाद चखाया। उनके स्टॉल पर 4 तरह से लड्डू थे बेसन का लड्डू, गाजर का लड्डू, गोंद का लड्डू और नारियल चॉकलेट का लड्डू।

ladu and company stall

इन लड्डूओं का स्वाद भी थोड़ा अलग था उन्होंने बताया कि उनके हाथों का स्वाद उनके परिवारवालों और रिश्तेदारों में इतना मशहूर है कि हर मौसम में उनके रिश्तेदार उनके हाथों के बने लड्डू उनसे जरूर बनवाकर ले जाते हैं। सालों से अपने परिवार और रिश्तेदारों को अपने हाथों के स्वाद से खुश करने के बाद अब उर्मिल गुप्ता ने अपने बारे में सोचा है। उन्होंने लड्डू एंड कंपनी के नाम से अपनी छोटी सी शुरूआत की।

उर्मिल गुप्ता आपकी तरह ही एक हाउस वाइफ हैं अब वो लड्डू बनाकर लोगों को खिलाती हैं लेकिन उनकी ये सेवा अब मुफ्त में नहीं है वो अपने टेलेंट के दम पर एक कंपनी खोल चुकी हैं जिसमें आपको ये लड्डू खाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

लड्डू 10 घंटे में बनते हैं

ladu and company chocolate coconut sweets Inside

आपने गाजर का हलवा, गाजर की बर्फी तो कई बार खायी होगी लेकिन उर्मिल गुप्ता के गाजर के लड्डूओं जैसा स्वाद आपको किसी में कभी नहीं मिलेगा। इसे बनाने में उन्हें 10 घंटे का समय लगता है। गाजर को कद्दूकस करना, उसे घंटो गैस पर उबालकर उसका पानी सुखाना फिर उसे दूध में पकाना फिर उसमें घी डालकर और उसे लगातार भूनते रहना और फिर उनके कुछ सीक्रेट ingredients जो इन लड्डूओ को बनाते हैं बाज़ार में मिलने वाले बाकि मिठाईयों से अलग वो डाले जाते हैं।

उर्मिल गुप्ता अपने घर पर ही ये लड्डू बनाती हैं और फिर उन्हे होम डिलिवर करके उन्हें लोगों के घर तक पहुंचाती हैं। उनकी ये कहानी जानने के बाद हमें श्रीदेवी की फिल्म english vinglish की याद आ गई। अगर आपने ये फिल्म देखी होगी तो उसमें भी ठीक श्रीदेवी इसी तरह से अपने cooking talent के दम पर पूरी फिल्म में छायी हुई थी और इसी तरह से वो भी पैसे कमा रही थी।

श्रीदेवी की तरह टीवी इंडस्ट्री की एक बहू भी हैं जिनकी कामयाबी किसी आदर्श से कम नहीं देखिये ये वीडियो

अगर आप भी घर पर रहने वाली महिला हैं और आपको खाना बनाने का शौक है तो आप भी अपने इस टेलेंट के बारे में सोचिए क्योंकि कोई भी टेलेंट छोटा या बड़ा नहीं होता आप जिस काम को पूरे विश्वास और खुशी के साथ करती हैं उसमें आपको कामयाबी जरूर हासिल होती है।

Read more:घर पर ऐसे बनाएं गुड़ वाले तिल-चावल के लड्डू

लड्डू का बिज़नेस उर्मिल गुप्ता ने 2 महीने पहले ही शुरू किया है और उन्होंने अपनी कंपनी को The Grub Fest जैसे बड़े food festival में showcase करके ये साबित किया है कि वो भी अब इसी indusrty का हिस्सा हैं। घर में रहकर भी वो किसी corporate women से कम नहीं हैं।

ये तो सब जानते हैं कि food festival में आना आसान नहीं होता और यहां अगर आप जाएंगी तो आपक पता चलेगा सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी कई जाने मानें रेस्टोरेंट और फूड चेन यहां पर अपनी कई नई रेसिपी पहली बार लॉन्च करते हैं और लोगों तक अपना स्वाद पहुंचाते हैं।

तो उर्मिल गुप्ता की तरह अब आप भी ये ठान लीजिए कि कुछ भी ना मुमकिन नहीं आप जब चाहें जो मुकाम चाहें उसे हासिल कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP