सर्दियों में अलसी और गोंद के लड्डू सिर्फ 30 मिनट में बनाकर खाएं

सर्दियों में अलसी और गोंद से बने लड्डू बनाकर जरूर खाने चाहिए। ये परिवार का हर सदस्य खा सकता है। इसे घर पर बनाना बहुत आसान है।

big alsi gond ladoo

सर्दियों में अलसी (flax seeds) के लड्डू जरूर बनाएं। इसे आप 30 मिनट में घर पर बना सकते हैं। असली और गोंद से बने लड्डूओं को आप 1 महीनें तक डिब्बे में भरकर रख लें इसे आप 1 महीने तक खा सकते हैं ये खराब नहीं होते और सर्दियों में अलसी के लड्डू खाने से बहुत फायदा भी मिलता है। आप अगर अलसी और गोंद को मिक्स करके सर्दियों में पिन्नी बनाकर खाएंगें तो आपको सर्दी भी नहीं लगेगी और आप बीमार भी नहीं पड़ेंगी।

अलसी और गोंद के लड्डू की सामग्री

  • अलसी (flax seeds)- 1/2 किलो
  • गेहूं का आटा- 1/2 किलो
  • देसी घी- 1/2 किलो
  • गुड़- 800 ग्राम
  • काजू- 100 ग्राम
  • बादाम- 100 ग्राम
  • पिस्ता- 50 ग्राम
  • किशमिश- 50 ग्राम
  • गोंद- 100 ग्राम
  • इलायची- 10-15 पिसी हुई

pinni sweets

अलसी और गोंद के लड्डू बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप अलसी (linseeds or flax seeds) को एक थाली में छानकर रखें। फिर इसे सूखी कढ़ाई में रोस्ट करें। अलसी को रोस्ट करनेके बाद इसे मिक्सी में दरदरा पीस लें।
  • अब एक कढ़ाई में घी डालकर उसे गर्म करें और उसमें गेहूं का आटा डालकर सुनहरा होने तक भून लें। आटे से महक आने लगेगी इसे आप अलग से एक ट्रे मेंनिकाल कर रख लें।कढ़ाई में देसी घी डालकर इसमें गोंद को तलें। गोंद हल्की ब्राउन हो जाएगी और फूल जाएगी फिर इसे एक प्लेट में निकाल कर रख लें। सारी गोंद को देसी घी मेंतलने से बाद इसे किसी बेलन या बेलन जैसी चीज़ से दबाकर पीस लें।
  • जिस कढ़ाई में गोंद फ्राई की है अब इसमें अलसी डालिये और धीमी आंच पर इसे थोड़ी देर पकाइये। जैसे जैसे अलसी पकेगी इसमें से अच्छी खूशबू आने लगेगी।फिर इसे आप एक प्लेट में निकाल कर रख लीजिए।
  • अब सारे ड्रायफ्रूट्स को आप बारीक काट लें।
  • अलसी के लड्डू बनाने के लिए अब आपको गुड़ की चाशनी तैयार करनी है। चाशनी तैयार करने का तरीका भी आसान है एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें गुड़ डाल दें इसे धीमी आंच पर पकाएं और एक तार की चाशनी जब तैयार हो जाए तब इसमें भुना हुआ आटा, भुनी हुई अलसी, बारीक कटे हुए ड्रायफ्रूट्स, गोंद, इलायची पाउडर सब मिला दें।

इसे जरूर पढ़ें:घर पर ही बनायें खजूर और ड्राई फ्रूट्स की टेस्टी बर्फी

चाशनी में इस सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें और फिर हल्का ठंडे होने पर इसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें। आप अलसी के लड्डूओं को एयर टाइट कन्टेनर में डालकर एक महीने तक रख सकते हैं।अलसी और गोंद के लड्डू बनाने में आपको सामग्री तैयार करने के बाद सिर्फ आधा घंटा ही लगेगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP