herzindagi
how to plan a relaxing trip with your wife and baby on mothers day

Refresh Her Soul: मां बनने के बाद पत्नी को ले जाएं एक सुकून भरी ट्रिप पर, मदर्स डे पर इस तरह बनाएं सरप्राइज ट्रैवल प्लान

डिलीवरी के बाद एक महिला की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। क्योंकि, बच्चे का पूरा ध्यान उसके ऊपर आ जाता है। शारीरिक थकान के साथ-साथ बार-बार बच्चे की देखभाल करना उसे मानसिक रूप से थका देता है। ऐसे में किसी शांत और प्राकृतिक जगह पर कुछ समय बिताने से उसे अच्छा अहसास होगा।
Editorial
Updated:- 2025-05-05, 16:44 IST

मां बनना हर महिला का सपना होता है, लेकिन बच्चा संभालना उतना आसान नहीं जितना हम समझ लेते हैं। यह ऐसा पल है, जिसमें आपको अहसास होता है कि यहां से आपका बचपन खत्म हो गया है। क्योंकि, अब आपको अपने बच्चे का बचपन संवारना है। मां बनने के बाद एक नई जान की जिम्मेदारी सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी उसके ऊपर आ जाती है। ऐसे में पहली बार मां बनी महिलाएं बच्चा होने के बाद डिप्रेस होने लगती हैं। क्योंकि उन्हें उनकी नींद, पति के साथ रिश्ते और आत्म सम्मान सब कुछ दांव पर लगाना पड़ जाता है। ऐसे में, पति को उन्हें संभालने और साथ देने की जरूरत होती है। बच्चा होने के बाद आप अपनी नई-नई मां बनी पत्नी को घुमाने ले जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिसका आपको यात्रा के दौरान ध्यान रखना चाहिए।

मदर्स डे पर इस तरह प्लान करें ट्रिप (Travel With Newborn Baby Mother)

how to plan a relaxing trip with your wife and baby on mothers dayss

यहां न्यू बॉर्न बेबी की मां कहना इसलिए जरूरी है, क्योंकि अक्सर उनके पति इस बात को भूल जाते हैं कि एक बच्चे को जन्म देने के लिए उसकी पत्नी ने कितनी तकलीफों को सहा है। ऐसे में आपका कर्तव्य होता है कि आप उन्हें अच्छा फील करवाने के लिए कहीं घुमाने ले जाएं।

  • ध्यान रखें कि यात्रा का मतलब लंबी दूरी का सफर नहीं है। आप घूमने के लिए कम दूरी और कम समय वाला डेस्टिनेशन चुन सकते हैं। घूमने से सुकून मिलता है, इसके लिए जरूरी नहीं कि आप लंबी दूरी की यात्रा का ही प्लान करें।
  • अगर बच्चे को जन्म हुए 6 से 8 महीने हो गए हैं, तो आप उसके साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। लेकिन खराब सड़कों से यात्रा करने से बचें।
  • अपनी पत्नी को घुमाने के लिए आपको किसी शांत और सुकून वाली जगह का सिलेक्शन करना चाहिए, क्योंकि वह पूरे दिन बच्चे का ख्याल रखकर थक जाती है। इसलिए वह मन से सुकून चाहती है। कोशिश करें कि शोर-शराबे वाली जगहों पर न जाएं।

इसे भी पढ़ें- शादी के बाद मायके में अपनी मां के साथ मनाएं मदर्स डे, इस तरह प्लान करें अपने पूरे दिन का ट्रिप

how to plan a relaxing trip with your wife and baby on mothers daysdsddd

  • यात्रा के दौरान मां और बच्चे की सेहत का दोनों का ध्यान रखना जरूरी है। इसलिए अगर वह स्वस्थ है, तो ही ट्रिप प्लान करें।
  • होटल या होमस्टे एसे चुनें जो साफ-सफाई वाले हो और शांति में स्थित हो। इसके साथ ही यात्रा में ज्यादा भागदौड़ न करें। बहुत सारे प्लान न बनाएं। दिन में 1-2 ही एक्टिविटी रखें।
  • सबसे जरूरी है कि नई-नई मां बनी महिला को ‘मी टाइम’ दें। कुछ समय बच्चे को आप संभाले और उन्हें अकेले सुकून के पल बिताने दें। इसके साथ ही खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें।
  • मदर्स डे पर घूमने के लिए अच्छी जगहों की लिस्ट आपको पहले ही तैयार कर लेनी चाहिए। आप अपनी पत्नी के साथ डिसकर करके भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day 2025: मदर्स डे पर उत्तराखंड के इन सुरक्षित और खूबसूरत हिल स्टेशन को डेस्टिनेशन बनाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।