herzindagi
how to plan mothers day trip

शादी के बाद मायके में अपनी मां के साथ मनाएं मदर्स डे, इस तरह प्लान करें अपने पूरे दिन का ट्रिप

मदर्स डे पर जरूरी नहीं है कि आप अपनी मां को कहीं दूर ही घुमाने लेकर जाएं। इस खास दिन पर आप शहर में रहकर ही पूरा दिन खास बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-05, 13:46 IST

शादी के बाद अक्सर बेटियों को अपनी मां के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता। वहीं साल में मुश्किल से 1 से 2 बार ही अपने माता-पिता से मिल पाती है। लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन है, जिसे वह अपनी मां के साथ मना सकती है। इस खास दिन पर वह अपनी मां को खास अहसास करवाने के लिए ट्रिप प्लान कर सकती हैं। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है या शादी के कई साल हो गए हैं। फिर भी आप अपनी मां के साथ इस दिन को खास बना सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मदर्स डे पर ट्रिप प्लान करने के लिए कुछ हैक्स बताएंगे।

मदर्स डे पर मां के लिए कैसे बनाएं दिन खास (Trip Plan For Mothers Day)

(Trip Plan For Mothers Dayss

  • मदर्स डे के दिन आप सुबह से ही किसी अपनी मां के लिए खास सेलिब्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आप सुबह-सुबह उनके लिए पसंदीदा खाना बनाएं। सुबह की शुरुआत उन्हें तोहफा देकर करें।
  • अगर आप चाहती हैं कि सुबह के ब्रेकफास्ट के लिए ही उन्हें कहीं बाहर लेकर जाएं, तो अपने घर के आस-पास किसी अच्छे लोकेशन पर ब्रेकफास्ट प्लेसिस सर्च करें।
  • ब्रेकफास्ट से पहले आप उन्हें शहर के फेमस मंदिर में दर्शन के लिए ले जा सकती हैं। इससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा।
  • ब्रेकफास्ट के बाद आप उन्हें घर पर आराम करने के लिए वापस ला सकती हैं। अगर आपकी मां को चलने-फिरने में परेशानी नहीं है, तो आप पूरे दिन जगह-जगह घूमने का प्लान बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग माता-पिता कर रहें है वैष्णो देवी के दर्शन करने की जिद? तो यह टूर पैकेज आपके आएगा काम

how to plan mothers day tripss

  • मंदिर घूमने के बाद आप उन्हें मूवी दिखाने ले जा सकती हैं। कोई ऐसी फिल्म जो उन्हें पसंद आए। इसके बाद आप उन्हें दोपहर के भोजन के लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट में लेकर जाएं।
  • रेस्टोरेंट से निकलने के बाद आप दोपहर में घर में आराम करें और शाम को फिर से उनके साथ कहीं बाहर घूमने निकल जाएं। आपको मदर्स डे के दिन उन्हें पूरी तरह से फ्री अहसास करवाना है, जिसमें उन्हें कोई काम नहीं करना। वह अपनी मर्जी से कहीं भी घूमने जा सकती हैं।
  • शाम को आप उन्हें शॉपिंग पर ले सकती हैं। अगर वह शॉपिंग नहीं करना चाहती हैं, तो शहर की ऐतिहासिक और फेमस जगहों पर उन्हें घुमाने लेकर जा सकती हैं।
  • इसके बाद रात में डिनर के लिए अच्छी जगह ढूंढने के बाद, डिनर करके वापस आप अपने घर आ जाएं।
  • इस तरह दिन बिताने के बाद आपकी मां को खास और अच्छा अहसास होगा, जिसमें उन्हें घर की चिंता परेशान नहीं करेगी। अगर आप शहर के बाहर घूमने के प्लान बना रहे हैं, तो खूबसूरत हिल स्टेशन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-  Mother's Day 2025: मदर्स डे पर उत्तराखंड के इन सुरक्षित और खूबसूरत हिल स्टेशन को डेस्टिनेशन बनाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।