ऑफिस में 1-2 घंटा बीतते ही होने लगती है थकान? इन 5 टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा बर्नआउट

how to prevent burnout at work: क्या ऑफिस या वर्कप्लेस पर 1-2 घंटे बाद ही थकान महसूस होने लगती है? क्या ऑफिस में थकान की वजह से अच्छी तरह परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं? यहां हम एक्सपर्ट के बताए 5 टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर आप बर्नआउट से बच सकती हैं। 
how to prevent burnout at work

चाहे कितनी भी एक्साइटमेंट के साथ दिन की शुरुआत कर ली जाए लेकिन, ऑफिस पहुंचने और 1-2 घंटे के बाद शरीर थका-थका महसूस करता है तो यह बर्नआउट का संकेत हो सकता है। बर्नआउट के पीछे की वजह रोजाना की भागदौड़, स्ट्रेस वाला लाइफस्टाइल, स्क्रीन पर लगातार काम और वर्क प्रेशर हो सकती है। हालांकि, बर्नआउट की सिचुएशन एक दिन में नहीं आती है। यह धीरे-धीरे पनपती है और हमारे काम की प्रोडक्टिविटी के साथ-साथ मेंटल-फिजिकल हेल्थ पर असर डाल सकती है।

The New Me के ऑथर, वेलनेस एडवोकेट और सीरियल एंटरप्रिन्योर गगन धवन के मुताबिक,बर्नआउट कोई नई चीज नहीं है। यह मानसिक और शारीरिक थकान का एक रूप है। साल 2019 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने बर्नआउट को एक 'ऑक्यूपेशनल फिनॉमेनन' यानी काम से जुड़ी गंभीर सिचुएशन माना है। लेकिन, आज भी बर्नआउट को सिर्फ प्रोडक्टिविटी की कमी की तरह देखा जाता है जो एक गंभीर समस्या है। अगर आप भी ऑफिस या वर्कप्लेस पर जाकर 1-2 घंटे में ही थकान महसूस करने लगती हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यहां हम एक्सपर्ट के 7 टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करने पर आप बर्नआउट की सिचुएशन आसानी से हैंडल कर सकती हैं।

बर्नआउट से बचने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

एक्सपर्ट के मुताबिक, McKinsey Health Institute की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 59 परसेंट एम्पलॉई बर्नआउट के लक्षण महसूस करते हैं। यह आंकड़ा दुनियाभर में सबसे ज्यादा है।

बर्नआउट की वजह

how to avoid burnout

ज्यादातर मामलों में बर्नआउट की वजह ज्यादा काम नहीं, बल्कि बेकार और अर्थहीन काम होता है। अगर आप 12 घंटे काम कर रही हैं लेकिन, वह आपके गोल्स और वैल्यू से मेल नहीं खा रहा तो बर्नआउट हो सकता है। इस सिचुएशन से बचने के लिए अपनी जॉब को समझें। जॉब टाइटल के पीछे नहीं, बल्कि आप यह काम क्यों कर रही हैं? इसका जवाब खोजें।

इसे भी पढ़ें: नहीं मिलता टाइम! वर्कप्लेस पर ऐसे रखें अपनी हेल्थ का ध्यान, मानसून में भी रहेंगी फिट एंड फाइन

रूटीन नहीं, रिचुअल करें फॉलो

अक्सर लोग सोचते हैं कि बर्नआउट की वजह कम नींद है। लेकिन, हमें असल में सिर्फ आराम नहीं, बल्कि एक ऐसे रिचुअल की जरूरत होती है, जो हमें मेंटल पीस यानी मानसिक शांति दे। बर्नआउट से बचने के लिए हर दिन ऑफिस पहुंचकर लैपटॉप खोलने से पहले एक रिचुअल बनाएं। यह ध्यान, चाय पीना, दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करना कुछ भी हो सकता है।

नर्वस सिस्टम का रखें ख्याल

ऑफिस या वर्कप्लेस में सबसे ज्यादा बर्नआउट की वजह हर बात पर हां कहना भी हो सकता है। ऐसे में अगर कोई काम आप नहीं कर सकते हैं, तो उसके लिए न कहना सीखें। इसके अलावा ऑफिस से लौटने पर अपने लिए एक घंटा निकालें। जहां फोन, मैसेज और ईमेल्स सभी से दूरी बनाएं।

हाइड्रेट रहें

which tips avoid burnout

वर्कप्लेस पर बर्नआउट की सिचुएशन से बचने में हाइड्रेशन भी मदद कर सकता है। इसलिए समय-समय पर पानी पीते रहें। ऑफिस में ज्यादातर लोग चाय और कॉफी पर निर्भर रहते हैं, यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। साथ ही बॉडी को डिहाइड्रेट भी करता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी पीती हैं तांबे के बर्तन में रखा पानी? जान लीजिए इसका सही तरीका वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

समय पर खाना खाएं

ऑफिस में कई बार वर्क स्ट्रेस की वजह से हम समय पर लंच या ब्रेकफास्ट नहीं करते हैं। जिसकी वजह से शरीर थका-थका महसूस करने लगता है। ऐसे में ऑफिस में अपनी डाइट का ध्यान जरूर रखें। साथ ही लंच और ब्रेकफास्ट में फास्ट फूड और तले-भूने खाने की जगह बैलेंस्ड डाइट लें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP