Table Etiquettes:  कैसे रखने चाहिए चम्मच, फोर्क और नाइफ, जानें डाइनिंग टेबल के ये Etiquettes

रेस्तरां या होटल में खाने के लिए गए हैं, तो आपको टेबल एटिकेट्स भी पता होने चाहिए। क्या आपको पता है कि प्लेट के पास रखी कटलरी को खाते वक्त कैसे रखना चाहिए?

 
how to place cutlery while dining

मैं पहली एक जब 5 स्टार होटल में लंच के लिए गई, तो एकदम हैरान थी। जब डाइनिंग टेबल पर बैठी, तो समझ ही नहीं आया कि फोर्क और नाइफ को कैसे रखना है। चम्मच के लिए सर्वर को क्या बोलना है। ऐसा आपमें से भी बहुत लोगों के साथ हुआ होगा, जब आप पहली बार किसी बड़े रेस्तरां या होटल में गए होंगे। हमें लगता है कि टेबल एटिकेट्स जरूरी नहीं है, लेकिन यह हमारी पर्सनैलिटी को दर्शाता है।

आप कैसे बैठते हैं, सर्वर को कैसे बुलाते हैं। किस तरह से खाना खाते हैं, ये सब डाइनिंग के दौरान बड़ा महत्वपूर्ण होता है। आज चलिए हम आपको बताएं कि खाना खाते वक्त आपको कटलरी कैसे प्लेस करनी चाहिए।

कुछ जगहों पर कटलरी पहले से ही प्लेट के पास रखी होती है। वहीं, कुछ सर्वर जब आपकी टेबल पर कटलरी रखते हैं, तो एक पेपर टावल या नैपकिन पर फोल्ड करके रखते हैं। कई बार कटलरी बॉक्स को आपके सामने रख दिया जाता है।

tips to use cutlery

ऐसे करें शुरुआत

जब आपको प्लेट्स और कटलरी सर्व हो जाए, तब उन्हें प्लेस करने का तरीका आपको जरूर पता होना चाहिए। ध्यान रखें कि आपके राइट हैंड साइड पर नाइफ हो और लेफ्ट हैंड पर फोर्क हो। इसका मतलब होता है कि अब आप खाना शुरू करने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: किसी खास इवेंट में जाने से पहले नोट कर लें ये टेबल मैनर्स

बीच में रुकने के लिए करें ये काम

खाना खाते वक्त अगर आप बीच में रुक रहे हैं, तो आपको यह जेस्चर जरूर पता होना चाहिए। इसमें आप प्लेट के ऊपर अपने चाकू और फोर्क को तिरछा करके रखें। फोर्क को सीधा रखने की जगह उल्टा रखें। वहीं ध्यान रखें कि दोनों एक-दूसरे को क्रॉस न करें (टेबल पर नैपकिन सजाने का तरीका)।

अगली डिश मंगवाने के लिए

अगर आप अलगी डिश मंगवाना चाह रहे हैं, तो उसके लिए सर्वर को बुलाने के लिए आवाज मारने की आवश्यकता नहीं है। सर्वर आपके टेबल के पास ही होते हैं और आप उन्हें अपने जेश्चर से बुला लें। प्लेट पर नाइफ रखें और उसके ऊपर सीधा फोर्क रखें। यह जेस्चर सर्वर को बताएगा कि आप अलगी डिश मंगवा रहे हैं।

table manners

खाना खाने के बाद करें ये काम

अगर आपने अपनी मील पूरी कर ली हो और आप बिल लाने का जेस्चर दिखाना चाहें, तो सर्वर को बताएं कि आप खाना खत्म कर चुके हैं और आगे कुछ नहीं मंगवाएंगे। इसके लिए अपनी प्लेट के राइट हैंड साइड पर चाकू और फोर्क को एक साथ रखें (स्पून, फोर्क और नाइफ से खाने का तरीका)।

खाना पसंद आया तो करें ये काम

अगर आपको सर्विस और खाना बहुत पसंद आया, तो आप इसे भी कटलरी रखने के तरीके से बता सकते हैं। इसके लिए अपनी प्लेट का खाना खत्म करने के बाद चाकू और फोर्क को एक ही दिशा में एक-दूसरे से पैरेलल रखें। इसका मतलब होता है कि आपको खाना अच्छा लगा।

इसे भी पढ़ें: इन टेबल मैनर्स को भूल जाते हैं लोग, सामने वाले पर पड़ता है बुरा इंप्रेशन

table etiquettes to use fork and spoon

नैपकिन का भी करें सही इस्तेमाल

जैसा कि आपको पता है कि टेबल पर कटलरी के साथ नैपकिन भी रखे जाते हैं। कई लोग इसे एक तरफ रख देते हैं, लेकिन नैपकिन को इस्तेमाल करने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए। नैपकिन को कुछ लोग प्लेट के ऊपर रखते हैं और कुछ लोग इसे प्लेट के साइड में सही तरह से फोल्ड करके रखते हैं।

  • अगर आपके प्लेट्स के साथ नैपकिन रखा गया है, तो जैसे ही आप बैठें, नैपकिन को अनफोल्ड करके अपने लैप पर रख लें।
  • खाना खत्म करने के बाद हाथ धोने के बाद, नैपकिन का इस्तेमाल हाथ और मुंह पोछने के लिए ही करना चाहिए।
  • नैपकिन को कभी बिब की तरह गर्दन के पास न लटकाएं।
  • खाना खाने के बाद उसे चेयर पर बिल्कुल न छोड़े। नैपकिन को फोल्ड करके प्लेट की राइट साइड पर रखें।

आप छोटे हैं या बड़े, टेबल मैनर्स हमारी जानकारी और बुद्धिमता का एक जरूर हिस्सा है। ये दूसरों के ऊपर आपका बढ़िया इंप्रेशन भी डालता है। इन एटिकेट्स को आप भी जरूर नोट करें।

हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP