किचन में बार-बार बना रही है मकड़ी जाल, तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

किचन में कॉकरोच, मक्खी, भुनगे और छिपकलियों का बसेरा तो होता ही है। ऐसे में इन्हें किचन से दूर भगाने के लिए लोग कई तरह के ट्रिक अपनाते हैं। इस लेख में हम आपको किचन में मकड़ी भगाने के ट्रिक बताएंगे।

 
What is the best homemade spider repellent

घर और किचन में मकड़ी जाले तो बनाते ही हैं चाहे कितना भी साफ सफाई करें मकड़ी अपना जाल बुनने से बाज नहीं आते हैं। बाकी जगह के जाल को नजरअंदाज किया जा सकते है लेकिन किचन के जाल और मकड़ी को नहीं । क्योंकि किचन में हमारा दैनिक आहार बनता है ऐसे में यदि मकड़ी के जाल ज्यादा हैं तो ये हमारे सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको किचन में मौजूद मकड़ी के जाल को हटाने के कुछ तरीके बताएंगे।

दरार बंद करें

किचन में कहीं दरार है तो उसे पहले बंद करवाएं, क्योंकि इसमें सबसे पहले मकड़ी अपने रहने के लिए जाल बनाते हैं। इसकी सफाई करना भी मुश्किल हो जाता है और गंदगी भी फैलती है।

पिपरमेंट स्प्रे का छिड़काव करें

how to remove kitchen spider

किचन से मक्खी हटाने के लिए किचन में आप पेपरमिंट स्प्रे का छिड़काव करें। मकड़ियों को पिपरमिंट का स्मैल बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

नींबू का रस का छिड़काव करें

नींबू के रस को निचोड़ कर एक स्प्रे बॉटल में भरें और इसे किचन के छत और दीवारों पर छिड़कें, इससे मकड़ी दोबारा जाल नहीं बनाएंगे, क्योंकि मकड़ियों को खट्टी चीजें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है।

नीलगिरी या केरोसिन ऑयल पर छिड़काव करें

बाजार से नीलगिरी या मिट्टी के तेल का छिड़काव करें। इसे सबसे पहले स्प्रे बॉटल में डालें और छत एवं दीवारों पर हफ्ते में 2 बार छिड़कें। नीलगिरी और मिट्टी के तेलकी स्मेल बहुत तेज होता है इसलिए इससे मकड़ी दूर भागते हैं।

तंबाकू और नींबू के रस का छिड़काव करें

How to Get Rid of Spiders Quickly & Safely

तंबाकू की गंध बहुत तेज होता है इसलिए इन दोनों को मिलाकर स्प्रे तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले 2-3 घंटे पहले एक कप पानी में तंबाकू को भिगोकर रखें, बाद में इसे छानकर आधा कप नींबू का रस मिलाएं। इसे बॉटल में भरकर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां मकड़ी का जाल और मकड़ी हो।

इसे भी पढ़ें: 3 भारतीय करी हुए दुनिया के टॉप 10 लिस्ट में शामिल, जानिये क्या है इनकी खासियत

जाले की सफाई करें

हर हफ्ते किचन की जाले की सफाई करते रहें साथ ही दिए गए टिप्स को भी समय समय पर अपनाते रहें। इससे धीरे-धीरे मकड़ी जाल बनाने बंद कर दें।

सिरका का छिड़काव करें

How do I keep spiders out of my kitchen

एक बोतल में सिरका भरें और इसे किचन के दिवारों और छत पर छिड़के। इससे मकड़ी तो दूर जाएगी साथ ही छिपकली, कॉकरोच और चींटी भी नहीं आएगें।

इसे भी पढ़ें: यूएस के इस रेस्तरां ने लॉन्च की मोदी जी थाली, जानें क्या है इसकी खासियत

इन टिप्स से आप किचन में मौजूद मकड़ियों को दूर बगा सकते हैं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP