घर और किचन में मकड़ी जाले तो बनाते ही हैं चाहे कितना भी साफ सफाई करें मकड़ी अपना जाल बुनने से बाज नहीं आते हैं। बाकी जगह के जाल को नजरअंदाज किया जा सकते है लेकिन किचन के जाल और मकड़ी को नहीं । क्योंकि किचन में हमारा दैनिक आहार बनता है ऐसे में यदि मकड़ी के जाल ज्यादा हैं तो ये हमारे सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको किचन में मौजूद मकड़ी के जाल को हटाने के कुछ तरीके बताएंगे।
किचन में कहीं दरार है तो उसे पहले बंद करवाएं, क्योंकि इसमें सबसे पहले मकड़ी अपने रहने के लिए जाल बनाते हैं। इसकी सफाई करना भी मुश्किल हो जाता है और गंदगी भी फैलती है।
किचन से मक्खी हटाने के लिए किचन में आप पेपरमिंट स्प्रे का छिड़काव करें। मकड़ियों को पिपरमिंट का स्मैल बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
नींबू के रस को निचोड़ कर एक स्प्रे बॉटल में भरें और इसे किचन के छत और दीवारों पर छिड़कें, इससे मकड़ी दोबारा जाल नहीं बनाएंगे, क्योंकि मकड़ियों को खट्टी चीजें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है।
बाजार से नीलगिरी या मिट्टी के तेल का छिड़काव करें। इसे सबसे पहले स्प्रे बॉटल में डालें और छत एवं दीवारों पर हफ्ते में 2 बार छिड़कें। नीलगिरी और मिट्टी के तेलकी स्मेल बहुत तेज होता है इसलिए इससे मकड़ी दूर भागते हैं।
तंबाकू की गंध बहुत तेज होता है इसलिए इन दोनों को मिलाकर स्प्रे तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले 2-3 घंटे पहले एक कप पानी में तंबाकू को भिगोकर रखें, बाद में इसे छानकर आधा कप नींबू का रस मिलाएं। इसे बॉटल में भरकर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां मकड़ी का जाल और मकड़ी हो।
इसे भी पढ़ें: 3 भारतीय करी हुए दुनिया के टॉप 10 लिस्ट में शामिल, जानिये क्या है इनकी खासियत
हर हफ्ते किचन की जाले की सफाई करते रहें साथ ही दिए गए टिप्स को भी समय समय पर अपनाते रहें। इससे धीरे-धीरे मकड़ी जाल बनाने बंद कर दें।
एक बोतल में सिरका भरें और इसे किचन के दिवारों और छत पर छिड़के। इससे मकड़ी तो दूर जाएगी साथ ही छिपकली, कॉकरोच और चींटी भी नहीं आएगें।
इसे भी पढ़ें: यूएस के इस रेस्तरां ने लॉन्च की मोदी जी थाली, जानें क्या है इसकी खासियत
इन टिप्स से आप किचन में मौजूद मकड़ियों को दूर बगा सकते हैं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।