भारतीय खानपान और स्वाद की बात ही कुछ और है। यहां के स्वाद के चटकारे विदेशियों के जुबान में छाए हुए हैं। यहां जितने राज्य और शहर हैं सभी के अपने अलग-अलग पारंपरिक और स्पेशल व्यंजन होते हैं, जिन्हें वहां के स्थानीय लोगों के अलावा बाहर के लोग भी पसंद करते हैं। हाल ही में जापानी और अमेरिकी राजदूत भारतीय खाने का मजा लेते हुए दिखे हैं और इनके ये वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको तीन भारतीय करी के बारे में बताएंगे जिसने दुनियाभर के टॉप टेन करी की लिस्ट में जगह बनाई है। आइए जानते हैं इसके बारे में-
शाही पनीर

मलाई कोफ्ता
नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी लाने वाले खास डिश में से एक मलाई कोफ्ता को टेस्ट एटलस नें टॉप टेन करी डिशेज में 5वें स्थान पर रखा है। भारत में कई तरह से कोफ्ते बनाए जाते हैं। लेकिन मलाई कोफ्ता इन सभी में खास है, क्योंकि इसे आलू, मेवे और पनीर से पहले कोफ्ता बनाया जाता है। फिर टमाटर और पारंपरिक मसालोंसे ग्रेवी बनाकर कोफ्ते को इस करी में पकाया जाता है। इस डिश को खासतौर पर मेहमानों के लिए, पार्टी या विशेष अवसरों पर बनाया जाता है। इस टेस्टी डिश को आमतौर पर चावल, नान और तंदूरी रोटी के साथ खाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: यूएस के इस रेस्तरां ने लॉन्च की मोदी जी थाली, जानें क्या है इसकी खासियत
बटर चिकन
बटर चिकन की ये डिलीशियस रेसिपी उत्तर भारत में खूब पसंद की जाती है। पंजाब के रसोई में खास तौर पर तैयार की जाने वाली इस डिश को भारतीयों के अलावा विदेशी भी खूब पसंद करते हैं। इस खास डिश को टेस्ट एटलस ने टॉप टेन में 6वां स्थान दिया है। इसे बनाने के लिए रातभर चिकन को मैरीनेट कर भूनें। चिकन को टमाटर, क्रीम और मसाले से करी तैयार की जाती है। नॉनवेज (नॉनवेज रेसिपी) खाने वालों को यह डिश काफी पसंद आती है और यह सभी पार्टी और कार्यक्रमों में बनने वाला पॉपुलर व्यंजन में से एक है।
इसे भी पढ़ें: इन फूड प्रोडक्ट को पकाने के अलवा खाया जाता है कच्चा, सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद
View this post on Instagram
ये रहे टेस्ट एटलस की रैंकिंग रिपोर्ट, जिसमें भारत के तीन करी को शामिल किया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik and shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों