भारत में हर राज्य के खान पान से जुड़े कई तरह के थाली है, लेकिन आजतक क्या आपने सुना है कि विदेश में भी भारतीय थाली परोसी जाती है, वो भी किसी फेमस पर्सनाल्टी को समर्पित करते हुए। इस लेख में आज हम आपको ऐसे ही एक खास थाली के बारे में बताने वाले हैं आइए जानते हैं इसके बारे में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। उनके वहां पहुंचने से पहले ही न्यूजर्सी स्थित एक रेस्तरां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए एक खास थली लॉन्च कर दी है।
इस रेस्तरां के मालिक भारतीय मूल के हैं, जिनका नाम श्रीपद कुलकर्णी है। रेस्तरां के मालिक ने इस थाली के बारे में बताया है कि इस स्पेशल थाली में उन चीजों को शामिल किया गया है जिसकी मांग वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने की थी। एक वीडियो में रेस्तरां के मालिक ने इस स्पेशल थाली के बारे में बताया है।
इस थाली का क्या नाम रखा गया है?
Before US visit, New Jersey restaurant to launch 'Modi Ji Thali'
— ANI Digital (@ani_digital) June 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/z3D06VfhOg#PMModi#US#ModiJiThali#NewJersey#IndianDiasporapic.twitter.com/3AlckGYUiP
इस यात्रा में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडन के मेहमान बनने जा रहे हैं। इस बात पर कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। भारत में पीएम मोदी की लोकप्रियता तो थी ही लेकिन इस थाली के लॉन्च होने के बाद विदेशों में भी इनकी लोकप्रियता देखने को मिल रही है। न्यू जर्सी के रेस्तरां में लॉन्च हुए इस थाली का "मोदी जी थाली" रखा गया है। विदेश के अलावा भारत में भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्तरां ने भी नरेंद्र मोदी को समर्पित एक बड़ी थाली लॉन्च की थी। इस थाली में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के डिश थे, जिसे ग्राहक अपनी पसंद से चुन सकते थे।
इस थाली में क्या खास है?
मोदी जी स्पेशल थाली में प्रमुख भारतीय व्यंजनों को शामिल किया गया है। देखने में यह थाली बेहद रंगीन और तरह-तरह के व्यंजनों से सजा हुआ है। आपको इस थाली में भारतीय खिचड़ी, सरसों का साग, रसगुल्ला (रसगुल्ले की चाशनी को रियूज कैसे करें?), इडली, कश्मीरी दम आलू, पापड़, छाछ जैसे कुछ खास भारतीय व्यंजन आपको दिए गए चित्र में देखने को मिलेंगे। रेस्तरां के मालिक श्रीपद कुलकर्णी ने बताया है कि इस स्पेशल थाली का स्वाद अभी तक कई लोग ले चुके हैं और इस थाली का मजा लेने वाले कस्टमर का कहना है कि यह थाली उन्हें पसंद आई है साथ ही यह बेहद लोकप्रिय थाली में से एक है।
इसे भा पढ़ें : खाने की मेज की खूबसूरती और खुशबू दोनों को बढ़ाएंगे ये पारंपरिक अफगानी व्यंजन
ये रहे मोदी जी के नाम से शुरू किए गए थाली से जुड़ी कुछ खास जानकारी। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों