herzindagi
remove kitchen sink smell

Cleaning Tips: किचन सिंक से आ रही है तेज बदबू, नमक वाली इस वायरल ट्रिक से करें दूर

Kitchen sink smell remove hack: आपके किचन की सिंक में से भी गंदी स्मेल आ रही है और कई उपाय करने के बाद भी नहीं जा रही है, तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है आज हम आपको किचन सिंक बदबू को नमक से दूर करने का तरीका बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-05-17, 08:00 IST

Kitchen cleaning hacks: किचन घर का सबसे व्यस्त हिस्सा है। जिसमें पूरे परिवार के लिए हर दिन सुबह-शाम नाश्ता, लंच और डिनर बनता है। ऐसे में यह जगह काफी महत्वपूर्ण होती है और इसका सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य के साथ होता है। ऐसे में हमें रसोई में मौजूद हर चीज की साफ-सफाई पर भी ध्यान देने की बेहद जरूरत होती है। अन्यथा गंदगी और कीटाणु पनपने से हम बीमार भी हो सकते हैं। जिसके चलते हमें किचन की समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए।

किचन में खाना बन जाते के बाद सिंक में जूठे बर्तन साफ किए जाते हैं। आजकल में आधुनिक युग में किचन के अंदर सिंक आपको जरूर मिल जाएगी। यह सुविधा की दृष्टि से काफी अच्छी रहती है, परंतु हमें इसकी क्लीनिंग का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। अन्यथा इसमें खाना सड़ने की वजह से कभी-कभी पूरे किचन में बदबू फैलने लगती है। अधिकतर लोग बर्तनों में बचा हुआ खाना सिंक में ऐसी ही बहा देते हैं। जिसके चलते खाद्य-पदार्थों के पार्टिकल सिंक के पाइप में जाकर फंसने लगते हैं। ऐसे में खाना सड़ने की वजह से सिंक के अंदर से स्मेल आने लगती हैं। ऐसे में उस जगह खाना बनाने का भी मन नहीं करता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो आज हम आपको नमक का एक वायरल और स्मार्ट हैक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप किचन सिंक की दुर्गंध को दूर कर सकती हैं।

नमक से ऐसे दूर होगी किचन सिंक की बदबू

salt hacks

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 2 चम्मच लिक्विड सोडा
  • 2 चम्मच सेंधा नमक
  • 1 चम्मच कपूर का चूरा

ये भी पढ़ें: आपको पता है एल्युमीनियम फॉइल को किचन सिंक में घिसने से क्या होगा?

बनाने का तरीका

kitchen sink smell remove hacks

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करना है।
  • अब आप उसमें बेकिंग सोडा और सफेद विनेगर डालकर मिक्स कर लें।
  • इसके साथ ही आप कपूर की गोलियों का चूरा बनाकर इसमें मिला दें।
  • फिर आपको एक चम्मच में सेंधा नमक लेकर सिंक की जाली पर फैला देना है।

kitchen sink pipe cleaning tips

  • और दूसरा चम्मच लेकर जाली के अंदर डालें।
  • अब आपको तैयार घोल को एक झटके में सिंक के पाइप में डालना है।
  • अब देखेंगे कुछ ही देर में आपके सिंक में से आ रही स्मेल गायब हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Tips: किचन सिंक का ब्लॉक पाइप और बदबू मिनटों में होगी दूर, आजमाएं फ्री का यह वायरल नुस्खा

अगर आप भी अपने किचन की सिंक की स्मेल को गायब करना चाहती हैं, तो वायरल हो रहे नमक के इस नुस्खे को आजमाकर देख सकती हैं। यह काफी सस्ता और सरल उपाय है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।