herzindagi
image

साबुन से धोने के बाद भी गंदी रहती है कटलरी, तो इन टिप्स से करें क्लीन

अगर बर्तन धोने के बाद भी गंदे रहते हैं या इसकी सफाई ठीक से नहीं हो पाती, तो इस लेख में हमारे बताए गए हैक्स मददगार साबित हो सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-12-30, 08:00 IST

सर्दियों में एक तो वैसे ही काम करने का मन नहीं करता,लेकिन फिर भी करना पड़ता है। एक बारी तो हम साफ-सफाई तो कर लेते हैं, लेकिन बर्तन धोने में काफी दिक्कत होती है। खासकर कटलरी की सफाई, कई बार साबुन से धोने के बाद भी दाग, ग्रीस और गंदगी खत्म नहीं होते। अक्सर हम खाना खाने के बाद कटलरी को सही तरीके से साफ करना जरूरी है, ताकि न सिर्फ वह साफ-सुथरी दिखे, बल्कि इसमें कोई बैक्टीरिया या गंध भी न रह जाए।

कई बार साबुन से धोने के बावजूद, चम्मच, कांटे, चाकू और प्लेटें पूरी तरह से साफ नहीं हो पाते, जिससे उनका लुक और इस्तेमाल दोनों प्रभावित होते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो इस लेख में हम कुछ आसान टिप्स साझा करेंगे, जिनकी मदद से आप अपनी कटलरी को साबुन से धोने के बाद भी पूरी तरह से साफ और चमकदार बना सकते हैं।  

गर्म पानी का इस्तेमाल करें

how to clean cutlery in hindi (2)

कटलरी को धोते समय गर्म पानी का इस्तेमाल एक इफेक्टिव तरीका है, जो गंदगी, तेल और ग्रीस को आसानी से हटा देता है। ठंडे पानी से धोने पर चिकनाई और जिद्दी दाग ठीक से नहीं निकल पाते, जबकि गर्म पानी इनसे निपटने में ज्यादा मददगार होता है। यह न सिर्फ सफाई को आसान बनाता है, बल्कि साबुन और डिशवॉशिंग लिक्विड का असर भी बढ़ाता है।

इसे जरूर पढ़ें- कटिंग बोर्ड से आ रही है प्याज की बदबू, तो अपनाएं ये टिप्स

कैसे करें?

  • पहले गर्म पानी में थोड़ा साबुन या डिशवॉशिंग लिक्विड डालें।
  • फिर कटलरी को इस पानी में 5-10 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ें।
  • इसके बाद नरम स्पंज या ब्रश से अच्छे से रगड़ें और गंदगी हटाएं।
  • पानी का ज्यादा गर्म न रखें, ताकि कटलरी का नुकसान न हो।
  • बस आपका काम हो गया है, जिससे आपके कटलरी अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे।  

चारकोल से करें सफाई

चारकोल न सिर्फ खाना बनाने, बल्कि साफ-सफाई के लिए भी काम आता है। इसका इस्तेमाल कटलरी और बर्तनों को साफ करने और उनमें जमी गंदगी, दाग और गंध को हटाने में किया जा सकता है। बता दें चारकोल में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सफाई के लिए इसे उपयोगी बनाते हैं। अगर आपके चम्मच गंदे हैं, तो इसका इस्तेमाल करें।

कैसे करें?

  • एक कटोरी में थोड़ा गर्म पानी लें और उसमें 1-2 चम्मच चारकोल पाउडर डालें।
  • फिर कटलरी को इस पानी में 10-15 मिनट के लिए भिगो दें।
  • यह दाग और गंध को हटाने में मदद करेगा। 
  • भिगोने के बाद, एक स्पंज या कपड़े का इस्तेमाल करके कटलरी को हल्के हाथों से रगड़ें।
  • इससे सभी गंदगी, दाग और चिकनाई आसानी से निकल जाएगी।
  • अब आप आखिर में कटलरी को साफ पानी से धो लें और सूखने के लिए रख दें।

ईनो का करें इस्तेमाल

How do you clean cutlery naturally

अगर आप कटलरी को अच्छी तरह से साफ करना चाहते हैं, तो ईनो का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ईनो बहुत ही अच्छा क्लीनर है, इसमें मौजूद बेकिंग सोडा और साइट्रिक एसिड कटलरी पर जमी चिकनाई, दाग-धब्बे और पानी के निशान को हटाने में मदद करते हैं। ईनो का इस्तेमाल से कटलरी को बिल्कुल नया जैसा बनाया जा सकता है। 

कैसे करें? 

  • एक बड़े कटोरे या बाल्टी में गर्म पानी लें।
  • इसमें 1-2 पैकेट ईनो पाउडर डालें। यह झागदार हो जाएगा।
  • कटलरी को इस ईनो वाले घोल में 10-15 मिनट तक भिगोकर रखें।
  • ईनो के बुलबुले जमी हुई गंदगी और दाग-धब्बों को ढीला कर देंगे।
  • भिगोने के बाद, एक स्पंज या ब्रश का इस्तेमाल करके कटलरी को हल्के हाथों से रगड़ें।
  • कटलरी को साफ पानी से धोकर सूखने के लिए रखें।
  • कटलरी को एक साफ और सूखे कपड़े से पोंछ लें। इससे कटलरी पर पानी के दाग नहीं पड़ेंगे।

नींबू का रस आएगा काम

How do you clean cutlery naturally in hindi

नींबू का रस सिर्फ जूस बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि साफ-सफाई के लिए भी मददगार साबित हो सकता है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड कटलरी पर जमी चिकनाई, दाग-धब्बे और गंध को आसानी से हटाने में मदद करता है। यह न केवल कटलरी को चमकदार बनाता है, बल्कि इसे बैक्टीरिया और कीटाणुओं से भी बचाता है।

इसे जरूर पढ़ें- Utensils Cleaning: ये टिप्स आजमाएं, काले पड़े एल्युमिनियम के बर्तन चमकाएं

कैसे करें? 

  • आधे नींबू को कटलरी पर रगड़ें, खासकर दाग वाले हिस्सों पर।
  • नींबू के रस को कटलरी पर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि यह दाग और ग्रीस पर काम कर सके।
  • एक स्पंज या ब्रश से कटलरी को रगड़ें। यह जमी हुई गंदगी को हटाने में मदद करेगा।
  • कटलरी को साफ और गुनगुने पानी से धो लें।
  • साफ कटलरी को एक सूखे और साफ कपड़े से पोंछ लें, ताकि पानी के निशान न पड़ें।

इन टिप्स की मदद से आप कटलरी की सफाई अच्छी तरह से कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock) 

   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।