जली हुई काली कड़ाही भी होगी साफ, अखबार की मदद से ऐसे हटाएं हर दाग

jali kadai kaise saaf karen: अगर आपकी कड़ाही भी पूड़ी या पकौड़े बनाने से काली हो गई है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैक तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे काली कड़ाही को चुटकियों में बिना किसी मेहनत के नए जैसी चमक दी जा सकती है। इस हैक से आपकी हर तरह की कड़ाही साफ हो सकती है। आइए जानें जबरदस्त वायरल हैक...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-05, 15:26 IST
jali kadai kaise saaf karen

how to clean burnt kadai at home: महिलाएं घर के सारे काम मिनटों में निपटा लेती हैं, यहां तक की बर्तनों के पूरे पहाड़ को भी वो कुछ ही पलों में क्लीन कर लेती हैं, लेकिन जले हुए बर्तन बहुत ज्यादा वक्त बर्बाद करते हैं। जले हुए बर्तनों से काले दाग को साफ करना बहुत मुश्किल लगता है। इसी तरह कड़ाही में तेल वाला खाना बनाने या डीप फ्राइंग करने की वजह से उसके तले में कालापन आ जाता है और वो जल जाती है।

अक्सर लोहे की या एलुमिनियम की कड़ाही बहुत ही ज्यादा काली पड़ जाती है। इसकी वजह से ही महिलाएं ऐसी डिशेज बनाने से परहेज करती हैं, जिनसे कड़ाही के काले होने का डर बना रहता है। अगर आपकी कड़ाही भी पूड़ी या पकौड़े बनाने से काली हो गई है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैक तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे काली कड़ाही को चुटकियों में बिना किसी मेहनत के नए जैसी चमक दी जा सकती है। इस हैक से आपकी हर तरह की कड़ाही साफ हो सकती है। आइए जानें जबरदस्त वायरल हैक...

तैयार कर लें ये सामान

prepare these things

  • गरम पानी
  • नमक
  • फ्रूट सॉल्ट
  • अखबार
  • विनेगर

कैसे करें वायरल ट्रिक का इस्तेमाल

How to use viral trick

इस वायरल हैक की मदद से अपनी जली हुई काली कड़ाही को साफ करने के लिए सबसे पहले बर्तन को सिंक में डाल लें। इसे उल्टा कर लें। इसके बाद जले हुए हिस्से पर सफेद नमक छिड़क लें। अगले स्टेप में जले हुए हिस्से पर फ्रूट सॉल्ट डाल लें। अब कड़ाही को पूरी तरह से अच्छे से अखबार की मदद से कवर करें और उस पर विनेगर डालें। अब कड़ाही को 10 मिनट के लिए रेस्ट पर छोड़ दें।

10 मिनट बाद करें ये काम

Do this work after 10 minutes

जब कड़ाही को 10 मिनट पूरे हो जाएं, इस पर अब गरम पानी डालें। इस पर से अब अखबार को हटा लें। इस स्टेप के बाद एक स्क्रबर पर लिक्विड सोप डालें और इससे कड़ाही को अच्छे से रगड़ें। इस तरीके से कड़ाही पर चिपकी हुई सारी कालिख बहुत ही आसानी के साथ साफ हो जाएगी।

इसी तरीके से आप कड़ाही के अंदर के हिस्से को भी क्लीन कर सकते हैं। अखबार वाला ये हैक ना केवल कड़ाही को साफ करता है, बल्कि इससे आप हर तरह के जले हुए बर्तन को साफ कर सकते हैं।

यह भी देखें- Easy Hacks: जली हुई कढ़ाही को 5 मिनट में साफ करेगी किचन में रखी ये चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/her zindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP