Utensils Cleaning: किचन के समान को हमेशा नए जैसा बनाए रखना बेहद मुश्किल काम है। खास तौर पर जिन बर्तनों में खाना बनाया जाता है, उन्हें साफ और चमकदार रखने में बेहद मेहनत लगती है। अक्सर यह होता है कि जल्दबाजी के चक्कर में हम गैस पर खाना चढ़ा कर भूल जाते हैं। इसके कारण खाना चल जाता है और बर्तन भी काला पड़ जाता है।
क्या आपने हाल ही में सॉसपैन में मैगी बनाई थी, जो जल गई थी? इसके कारण सॉसपैन काला पड़ गया है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इसे आसानी से साफ कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको काल पड़े सॉसपैन को साफ करने के आसान घरेलू उपाय बताएंगे।
सॉस पैन को नींबू से कैसे करें साफ? (How To Clean Burnt Utensils)
अगर आपका सॉसेपन जल गया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस पैन का दोबारा इस्तेमाल न करें। जले हुए काले पड़े सॉस पैन को साफ किया जा सकता है। सॉसपैन को साफ करने के लिए नींबू काम आएगा। नींबू क्लीनिंग के लिए बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें एसिड पाया जाता है। एसिड गंदगी और दाग-धब्बों आदि से छुटकारा पाने में मददगार है। नींबू से पैन को साफ करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- पैन को साफ करने के लिए सबसे पहले इसमें पानी भर लें।
- अब पानी में दो से तीन नींबू के टुकड़े काटकर डाल दें।
- पानी को मीडियम हिट पर उबलने के लिए छोड़ दें।
- करीब 5-8 मिनट तक पानी को उबलने दें।
- अब सारा पानी फेंक दें और इसमें थोड़ा सा लिक्विड डिश सोप डालें।
- स्पॉन्ज या ब्रश की मदद से पैन को अच्छे से रगड़ लें।
- आखिर में गर्म पानी से पैन को धो लें।
- नींबू के इस्तेमाल से आप पाएंगी कि पैन अब साफ हो चुका है।
जले हुए पैन को विनेगर से साफ करने का तरीका (Vinegar Life Hacks)
कई बार लापरवाही के कारण सॉस पैन में खाना जल जाता है। ऐसे में पूरा पैन काला पड़ जाता है। स्क्रब से लाख कोशिश करने के बाद भी पैन साफ नहीं होता है। ऐसे में क्या आप भी बाजार में मिलने वाले महंगे क्लीनर और डिश सोप का इस्तेमाल करती हैं? इसके बावजूद भी पैन पूरी तरीके से साफ नहीं होता है। इस बार आपको घरेलू नुस्खा आजमाना चाहिए।सिरका का इस्तेमाल भी सफाई के लिए किया जाता है। कीड़े-मकौड़े से छुटकारा पाने से लेकर चिपचिपे टाइल्स को साफ करने तक के लिए सिरका काम आता है। सॉस पैन को साफ करने के लिए इस तरह करें सिरका का उपयोग-
- जले हुए पेन को साफ करने के लिए सॉस पैन में पानी और सिरका की बराबर मात्रा डालकर इसे गैस पर रख दें। (किचन को साफ करने के हैक्स)
- जब पानी उबलने लगे, तब इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला है।
- अब गैस को बंद कर दें और इस मिश्रण को 15 मिनट तक छोड़ दें।
- करीब 15 मिनट बाद पानी को सिंक में फेंक दें और स्पॉन्ज की मदद से बर्तन को अच्छे से साफ कर लें।
- सिरका और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आप पाएंगी कि पैन अब एकदम साफ और नया जैसा दिखने लगा है।
सॉस से कैसे करें जले हुए बर्तन साफ? (Sauce Uses In Home)
सॉस का इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है। यह स्नैक्स का स्वाद बढ़ाने का काम करता है। आप चाहेंस तो इससे सफाई भी कर सकते हैं। अगर गलती से सॉस पैम में खाना जल गया है, तो इसे साफ करने के लिए आप सॉस का उपयोग कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें की सॉस का इस्तेमाल केवल कॉपर वाले पैन को ही साफ करने के लिए करें। (किचन टाइल्स को कैसे साफ करें)
- सबसे पहले पैन के अंदर सॉस डाल दें।
- आधे घंटे बाद स्क्रब से पैन को साफ कर लें।
- सॉस में एसिड पाया जाता है, जो कास्ट आयरन को साफ करने में मदद करता है।
काले पड़े बर्तन को साफ करने के अन्य हैक्स
- एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल खाने को गर्म रखने के लिए किया जाता है। आप इससे बर्तनों की सफाई भी कर सकती हैं। बसएल्युमिनियम फॉयल की बॉल बनाएं और इससे बर्तन को रगड़ लें।
- नमक का इस्तेमाल भी काले पड़े बर्तन को साफ करने के लिए मददगार है। नमक और गर्म पानी का घोल बनाएं। इसे बर्तन में डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। आखिर में सामान्य तरीके से बर्तन को धो लें।
- कोल्ड ड्रिंक की मदद से भी आप बर्तनों को चमकदार बना सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों