herzindagi
kitchen tiles cleaning hacks

किचन टाइल्स के चिपचिपेपन को साफ करने के लिए बेहद कारगर है ये पाउडर

गैस के सामने यदि खिड़की या टाइल्स है तो वो गंदे होंगे ही। अब हर कोई इसे रोज डीप क्लीन तो नहीं कर सकता। ठीक से सफाई न होने के कारण ये गंदे तो होते ही हैं साथ ही, इनमें तेल और मसाले भी जम जाते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-22, 15:46 IST

घर के किसी दूसरे जगह को यदि एक दो दिन साफ न करें तो चलेगा, लेकिन हम किचन की सफाई में जरा भी लापरवाही नहीं कर सकते। किचन की सफाई में लापरवाही मतलब एक्स्ट्रा सफाई। यदि आप एक दिन बिना सफाई किए किचन को ऐसे ही छोड़ देते हैं, तो गैस के सामने टाइल्स में भाप, तेल मासलों के छीटे जम जाते हैं, जिससे दूसरे गंदगी और धूल मिट्टी भी टाइल्स में जमने लगते हैं। ऐसी बहुत सी वर्किंग महिलाएं होती हैं जो किचन की साफ सफाई हर रोज नहीं कर पाती हैं, जिसके कारण उनके किचन वॉल टाइल्स चिपचिपे और गंदे हो जाते हैं। ऐसे में आपके किचन के गंदगी और टाइल्स को नए जैसा चमकाने के लिए हम लेकर आए हैं एक जादुई पाउडर। यह पाउडर आपके टाइल्स से न सिर्फ चिकनाई हटाएगी बल्कि उसे नए जैसा भी चमका देगी। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं किचन के चिपचिपे पुराने टाइल्स को नए बनाने के इस बढ़िया तरीके के बारे में। 

चिपचिपे किचन टाइल्स को साफ कैसे करें

kitchen wall tiles cleaning with caustic soda

  • गंदे चिपचिपी टाइल्स को साफ करने के लिए स्लैब में इन चीजों को इकट्ठा कर लें।
  • हाथों के लिए ग्लव्स
  • सिरका आधा कटोरी
  • कास्टिक सोडा
  • लिक्विड डिश वाश
  • स्क्रबर
  • कॉटन का कपड़ा

कास्टिक सोडा से कैसे करें चिपचिपी टाइल्स की सफाई

kitchen wall tiles clean with caustic soda

  • सभी सामान को एक जगह इकट्ठा करने के बाद एक बाउल में कास्टिक सोडा लें, उसमें लिक्विड डिश वॉश और सिरका डालकर चम्मच से मिक्स करें।
  • अब अपने हाथों में ग्लव्स पहन लें, जिससे आपके हाथ ड्राई न हो साथ ही, नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए ग्लव्स पहनना जरूरी है।
  • कास्टिक सोडा से पेस्ट बनाने के बाद उसे स्क्रबर की मदद से टाइल्स में अच्छे से लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • आधा घंटे के बाद स्क्रबर और ब्रश से टाइल्स को रगड़ना शुरू करें। सोडा की मदद से आप बहुत ही आसानी से गंदगी और चिपचिपेपन को साफ कर पाएंगे।
  • जब स्क्रबर से रगड़ने के बाद गंदगी साफ हो जाए, तो साधारण डिटर्जेंट या लिक्विड डिश वॉश से साफ कर लें। 
  • अब सूती के कपड़े से पोंछ लें आपका टाइल्स अच्छे से साफ हो गया है। उसे सूखने दें फिर खाना बनाना शुरू करें नहीं तो गंदगी फिर से जम सकती है।

 इसे भी पढ़ें: कपड़ों के पीलेपन को दूर करने के लिए रामबाण है ये पाउडर, जानें उपयोग का सही तरीका 

 

बताए गए तरीके को अपनाएं और गंदे, चिपचिपे टाइल्स के दाग को मिनटों में साफ करें। वो भी बिना किसी झंझट और परेशानी कें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।