herzindagi
burnt pan remedies main

Kitchen Hacks: फ्राइंग पैन का नीचे का हिस्‍सा जल गया है तो ये 5 टिप्‍स अपनाएं

अगर आप फ्राइंग पैन नीचे से जल गया है तो उसे फेंकने की बजाय अपनी किचन में मौजूद चीजें से इसे साफ करें। 
Editorial
Updated:- 2021-05-18, 18:47 IST

जब आप अपने फ्राइंग पैन के नीचे के जले हुए ग्रीस के दाग को देखती होगी, तो हो सकता है कि आप खुद से यह सवाल पूछती हो कि इसे कैसे साफ किया जाए? हालांकि आपको ऐसा लग सकता है कि आपके इसे कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए। लेकिन आपको ऐसे करने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आप किचन में मौजूद कुछ चीजों की मदद से इसे आसानी से साफ कर सकती हैं। आइए फ्राइंग पैन के नीचे के जले हिस्‍से को साफ करने के आसान उपायों के बारे में जानें।

बेकिंग सोडा

burnt pan remedies baking soda inside

बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डॉन का इस्‍तेमाल फ्राइंग पैन के नीचे जले हिस्‍से को निकालने का सबसे आसान तरीका है। यह हैक जिद्दी ग्रीस के दाग पर जादुई तरीके से काम करता है।

इसे जरूर पढ़ें:जले हुए नॉनस्टिक कुकवेयर को साफ करने के लिए अपनाएं आसान टिप्स

इस्‍तेमाल का तरीका

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • फिर इसमें डॉन की कुछ बूंदें मिलाएं। सभी चीजों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • पैन के नीचे पेस्ट लगाने के लिए स्क्रबिंग पैड का इस्‍तेमाल करें।
  • पेस्ट को तवे पर 30 मिनट से एक घंटे तक सूखने दें।
  • स्क्रबिंग पैड और एक टूथब्रश के साथ पैन को स्क्रब करें।
  • फिर इसे पानी से साफ कर लें।

सिरका

burnt pan remedies vinegar inside

सिरका तेल से छुटकारा दिलाने वाला एक अच्‍छा एसिड है। यह हल्के जले पैन के लिए एक आसान लेकिन प्रभावी तरीका है। यह हर तरह के पैन में उत्कृष्ट तरीके से काम करता है।

इस्‍तेमाल का तरीका

  • सिरका के साथ अपने सिंक को नीचे से भरें।
  • इतना सिरका डालें कि पैन का तला इसमें अच्‍छी तरह से डूब सकें।
  • इसे एक या दो घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • ग्रीस को हटाने के लिए स्क्रबिंग पैड, एक टूथब्रश और थोड़ा सा डॉन और पानी का इस्‍तेमाल करें।

केचप

burnt pan remedies ketchupinside

केचप से अपने बर्तनों और पैन के नीचे के जले हिस्‍से को साफ करना आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह एक चुटकी में काम करता है और जले हुए तेल को नरम करके साफ करता है। लेकिन इस हैक में अन्य हैक की तुलना में आपको थोड़े ज्‍यादा समय की जरूरत होती है।

इस्‍तेमाल का तरीका

  • केचप से फ्राइंग पैन के नीचे कवर करें।
  • यदि संभव हो तो इसे कई घंटों के लिए रात भर ऐसे ही छोड़ दें।
  • पैन को साफ करने के लिए एक चुटकी डॉन का उपयोग करके स्‍क्रब करें।

नमक और सिरका

burnt pan remedies salt inside

जैसा की हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि सिरका जले के दाग को हटाने का सबसे अच्‍छा तरीका है। लेकिन कभी-कभी आपको सिरका का मिश्रण बनाने के लिए किसी अन्‍य चीज की आवश्यकता होती है। इसमें नमक आपके काम में आ सकता है। बस याद रखना नमक मोटे होना चाहिए है, यह कुछ पैन पर आसानी से साफ कर सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:इन आसान टिप्स से मिनटों में साफ़ करें जले हुए बर्तनों को

इस्‍तेमाल का तरीका

  • लगभग एक घंटे के लिए सफेद सिरका में पैन को भिगोएं।
  • पैन के तले पर नमक डालें।
  • स्क्रब के लिए डॉन को मिलाएं।
  • नीचे की तरफ जोर से रगड़ें और आवश्यकतानुसार नमक और डिश सोप मिलाएं।

हर महिला अपने कुकवेयर को शाइनी और नया जैसा रखना पसंद करती है। हालांकि, यदि आपका कुकवेयर गंदा हैं तो यह एक समस्या हो सकती है। लेकिन परेशान होने की बजाय ऊपर बताए टिप्‍स को अपनाएं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।