कैसे पता करें आम पका है कि नहीं, बिना काटे ऐसे जानें

आम का सीजन आ गया है और इस मौसम में आम का स्वाद न लें यह हो नहीं सकता। बहुत से लोगों को मीठे और पके हुए आम की पहचान करने नहीं आती है, ऐसे में आज हम उन्हें कुछ टिप्स बताएंगे। 

 
 Ways to Tell if Your Mango Is Ripe

कच्ची कैरी और पके हुए मीठे आम का सीजन आ गया है। आम प्रेमियों के लिए यह साल का सबसे अच्छा वक्त होता है, जब वे स्वादिष्ट, खट्टे मीठे आम का स्वाद लेते हैं। भारत में हजार से भी ज्यादा किस्मों के आम उगाए जाते हैं। इन सभी आमों की खासियत, स्वाद और मिठास तीनों ही बहुत अलग होती है। आम खाना तो ठीक है, लेकिन क्या आपको अच्छे और मीठे आमों की पहचान और परख करने आता है। आम का फल कई तरह का होता है ऐसे में ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा आम खरीदें और कौन सा नहीं। कैसा आम मीठा होगा और कैसा नहीं। अकसर दुकान वाले भी आम काटकर चखने नहीं देते हैं, ऐसे में बिना आम को काटे कैसे जानें कि कौन सा आम पका और मीठा है और कौन सा नहीं।

जो लोग सब्जी और फल की खरीदारी करते हैं, उन्हें फल और सब्जी खरीदने का तरीका और अंदाजा दोनों पता होता है। ऐसे में यदि आपको आम खरीदना है और बिना काटे आम की पहचान करनी है कि कौन सा मीठा होगा तो इस तरह से करें पके हुए और मीठे आम की पहचान।

बिना काटे ऐसे करें मीठे और पके हुए आमों की पहचान

how to check if mangoes are ripe

रंग से करें पहचान

मीठे और पके हुए आम का रंग पीला होता है, यह पीला रंग केवल आम का होता है, इसलिए इसे मार्केट में मैंगो पीला के नाम से भी जाना जाता है। जिस भी आम का रंग पूरी तरह से पीला होगा वह आम अच्छे से पका हुआ होता है, साथ ही यह मीठा होता है। वहीं यदि आम का छिलका यदि हल्का हरा है, तो आप इसे न खरीदें। ऐसे आम (आम के नाम) पके हुए तो होते हैं, लेकिन उसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है।

छूकर देखें

What colour is a ripe mango

पके हुए आम और ज्यादा मीठे आम नरम होते हैं। आम खरीदते वक्त आम को छूकर देखें, आम यदि नरम है तो वह अच्छे से पका हुआ और मीठा है। वहीं आम यदि छूने में सख्त है, तो वह ठीक से पका नहीं है और न ही ज्यादा मीठा होगा।

इसे भी पढ़ें: लंगड़ा से लेकर कलमी और दशहरी तक, इन प्रमुख आम के किस्मों को कैसे मिला ये नाम

महक से करें पहचान

पके हुए और मीठे आम की महक बहुत अलग और अनोखा होता है। मीठे आम पकने के बाद बहुत अच्छी खुशबू के साथ महकती है। यह महक हर किसी आम में नहीं होती है, यह सिर्फ पके हुए और मीठे आमों से आती है। ये रही वो तीन ट्रिक जिससे आप पके हुए और मीठे आमको खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: आम की 12 किस्मों के बारे में जानें, कैसे रखें गए कुछ आमों के नाम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP