इस साल 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। 9 दिनों तक चलने वाले माता के इस पर्व में हर कोई कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी चैत्र नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो माता के 51 शक्तिपीठों में से एक हरियाणा के इस मंदिर में जा सकते हैं।
इस प्राचीन मंदिर तक आप आसानी से बस, ट्रेन या अपनी गाड़ी से आ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मंदिर से जुड़े कुछ खास रहस्यों के बारे में बताएंगे।
कहां स्थित है माता का यह मंदिर
माता का यह मंदिर हरियाणा के पंचकूला में स्थित है। इस मंदिर का इतिहास वर्षों पुराना बताया जाता है। बताया जाता है कि यहां पर माता सती का मस्तिष्क गिरा था। जिसके बाद यहां माता मनसा देवी का मंदिर बनाया गया है। हर दिन यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है।
हर साल नवरात्रि की समय यहां लाखों लोग दूर-दूर से माता के दर्शन के लिए आते हैं। माना जाता है कि इस चमत्कारी मंदिर में जो भी यहां सच्चे मन से दर्शन के लिए आता है, माता उनकी सभी मुरादें पूरी करती हैं।
इसे भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि में बनाएं माता के दर्शन का प्लान, दिल्ली-वाराणसी से हो रही है कटरा टूर पैकेज की शुरुआत
कैसे पहुंचे दर्शन के लिए
View this post on Instagram
यह मंदिर हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले में गांव बिलासपुर में 100 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह मंदिर चंडीमंदिर से 10 किमी की दूरी पर है। यह हर साल नवरात्रि पर नवरात्रि उत्सव मनाया जाता है। चैत्र और अश्विन महीने के दौरान यहां मेला भी लगता है। हरियाणा का यह सबसे फेमस माता का मंदिर है।
- रेलवे स्टेशन- अगर आप ट्रेन के जरिए आ रहे हैं, तो आप पंचकुला रेलवे स्टेशन के लिए टिकट ले सकते हैं। यहां से मंदिर की दूरी 5 किमी है।
- अगर आप बस के जरिए माता के दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो आप मनीमाजरा तक के लिए बस ले सकते हैं।
- मंदिर से 2 किमी की दूरी पर आपको मार्केट में भी घूमने का मौका मिल जाएगा।
- अगर आप चंडीगढ़ से बस स्टैंड से यहां आने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको 15 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी।
मंदिर की खासियत
मंदिर में माता की मूर्ति के आगे तीन पिंडियां है, जो मां का रूप ही माना जाता है। इन तीनों पिंडियों को महालक्ष्मी, मनसा देवी तथा सरस्वती देवी का स्वरूप माना जाता है। जब आप मंदिर की परिक्रमा करेंगे, तो आपको चारों तरफ गणेश, हनुमान, द्वारपाल, वैष्णो देवी, भैरव की मूर्तियां एवं शिवलिंग देखने को मिलेंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit-haryanatourism, wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों