herzindagi
irctc chaitra navratri vaishno devi katra tour packages from delhi

चैत्र नवरात्रि में बनाएं माता के दर्शन का प्लान, दिल्ली-वाराणसी से हो रही है कटरा टूर पैकेज की शुरुआत

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है। 9 अप्रैल को कलश स्थापना के साथ ही पहली पूजा शुरू हो जाएगी।  
Editorial
Updated:- 2024-03-28, 09:48 IST

भारतीय रेल के पैकेज के जरिए आप पूरे भारत में कहीं भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। यह पैकेज आप अकेले या पूरे परिवार के साथ भी प्लान कर सकते हैं। अगर आप चैत्र नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए वैष्णों देवी जाना चाहते हैं, तो इसके लिए भारतीय रेल खास टूर पैकेज लेकर आया है।

आप इस पैकेज के जरिए बच्चों को भी ले जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुंबई और दिल्ली से कटरा के लिए शुरू हो रहे पैकेज के बारे में जानकारी देंगे। 

माता वैष्णो देवी टूर पैकेज

irctc chaitra navratri vaishno devi katra tour packages from delhi and varanasi

  • यह पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है। 
  • पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 2 अप्रैल से हो रही है। इसके बाद आप हर शनिवार और रविवार इस पैकेज के जरिए दर्शन का प्लान बना सकते हैं। 
  • पैकेज में आप ट्रेन के 3AC कोच में सफर कर पाएंगे। ट्रेन रात 8:30 बजे आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिलेगी।
  • पैकेज में आपको ताज विवांता होटल में ठहरने का मौका मिलेगा। (IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
  • पैकेज फीस- अगर आप अकेले दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो 4 दिनों के इस पैकेज में 10395 रुपये देने होंगे। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस  7855 रुपये हैं। 
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस  6795 रुपये हैं। 
  • अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको अलग से  6795 रुपये देने होंगे। 
  • मात्र  6795 रुपये में 4 दिनों तक घूमना, होटल का खर्चा और ट्रेन की टिकट का खर्चा शामिल है। 

इसे भी पढ़ें- IRCTC के पैकेज से ट्रैवल करना होगा आसान, एक साथ कई जगहों पर मिल रहा है घूमने का मौका

 

 

1 रात और 2 दिनों का टूर पैकेज 

chaitra navratri vaishno devi tour packages from delhi and varanasi

  • अगर आप कम समय में यात्रा करके वापस आना चाहते हैं, तो इस पैकेज से यात्रा कर सकते हैं। 
  • इस पैकेज में आपको वंदे भारत ट्रेन से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा। 
  • पैकेज की शुरुआत 4 अप्रैल से हो रही है। इसके बाद आप हर गुरुवार से सोमवार तक इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • पैकेज के लिए ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे होगी।  (दिल्ली से हो रही है IRCTC के इन पैकेज की शुरुआत)
  • होटल के.सी. निवास में आपको रात गुजारने का मौका मिलेगा। 
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर 9145 रुपये देने होंगे। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस  7660 रुपये हैं। 
  • तीन लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति फीस 7290 रुपये हैं। 
  • बच्चों के लिए आपको अलग से  5560 रुपये देने होंगे। 

इसे भी पढ़ें-  इन बेहतरीन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रेवल डेस्टिनेशन 

4 रात और 5 दिनों का टूर पैकेज

katra 

  • इस पैकेज की शुरुआत शाहजहांपुर, सुल्तानपुर और  वाराणसी से 4 अप्रैल को होगी। 
  • 4 अप्रैल के बाद आप हर गुरुवार पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • वाराणसी से आपको दोपहर 12:40 बजे ट्रेन मिलेगी। 
  • अकेले यात्रा करने पर आपको 15320 रुपये देने होंगे। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9810 रुपये है। 
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8650 रुपये है। 
  • अगर आप बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको अलग से 7400 रुपये देने होंगे। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।