मध्य प्रदेश में घूमने के लिए ऐसी कई जगहें है जहां हर दिन देश और विदेश से लोग पहुंचते रहते हैं। इस राज्य में ऐसे कई प्राचीन और मध्यकालीन फोर्ट, महल और स्मारक भी है जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं। मध्य प्रदेश में मौजूद स्मारकों में भंगी दवाजा भी शामिल है जो एक नहीं बल्कि कई दिलचस्प कहानियों के लिए फेमस है। इस लेख में हम आपको भंगी दरवाजा से जुड़ी उन सभी दिलचस्प कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे। आइए जानते हैं।
अगर आप मध्य प्रदेश घूमने के लिए गए होंगे तो फिर मांडू शहर में ज़रूर घूमने के लिए गए होंगे। अगर आप मांडू शहर घूमने के लिए नहीं गए हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भंगी दरवाजा मांडू शहर में ही मौजूद है। इस शहर में ऐसे कई प्राचीन और मध्यकालीन फोर्ट, महल और स्मारक है जो किसी न किसी कारण फेमस है।(मांडू शहर की बेस्ट जगहें)
मांडू में मौजूद जहाज महल, रूपमती महल, बहादुर का महल, दारा खान का मकबरा और हिंडोला महल महल के अलावा ऐसी कई जगहें हैं जो किसी न किसी वजह से सैलानियों के बीच फेमस हैं। एक अन्य तथ्य है कि यहां एक व्यक्ति ने बलिदान दिया था इसलिए दरवाजा उसके शौर्य का प्रतीक माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:एक ऐसा अनोखा गांव जहां हर किसी को बुलाने के लिए बनी है अलग धुन
इस दरवाजा का नाम भंगी क्यों पड़ा इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई दिलचस्प कहानी है। कुछ लोगों का मानना है कि इस दरवाजे का निर्माण करते समय भंगी समाज के एक व्ताक्ति की बलि चढ़ाई गई थी, इसलिए इस दरवाजे का नाम भंगी दरवाजा पड़ा। एक अन्य कहानी है कि इसके निर्माण के मसय इसका नींव यानी पत्थर किसी भंगी व्यक्ति ने रख था इसलिए इसका नाम भंगी दरवाजा पड़ा।(खूनी दरवाजा)
कहा जाता है कि भंगी दरवाजा मांडू शहर के साथ-साथ मध्य प्रदेश का सबसे पुराना और सबसे बड़े दरवाजे में से एक है। इस दरवाजे का निर्माण लिंटर शैली में किया गया है। हालांकि, इस दरवाजे के कुछ हिस्से टूट चुके है।
इसे भी पढ़ें:घूमने का असली मजा है इन तैरने वाले होटल में रुकना, आप भी पहुंचे
भंगी दरवाजा को लेकर कई डरावनी कहानी भी है। कई लोगों का मानना है कि रात के समय इस दरवाजे के आसपास कोई भी अकेले घूमने के लिए नहीं जाता है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जो लोग इस दरवाजा को डरावनी जगह बताते हैं वो सिर्फ कहानी है और असल को यह दरवाजा डरावना नहीं है। कहा जाता है कि आज भी कुछ भंगी समाज के लोग इस दरवाजे के आसपास में रहते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(mptour,tripad)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।