Uttarakhand Travel: देहरादून के पास में स्थित इन अनदेखी जगहों को देखकर खुशी से झूम उठेंगे, मानसून में एक्सप्लोर करें

Places Near Dehradun: देहरादून के आसपास में ऐसी कई अनदेखी जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद नैनीताल या मसूरी को भी भूल जाएंगे।

 

top hidden places near dehradun uttarakhand

Hidden Gems Bear Dehradun: उत्तराखंड में घूमने की बात होती है, तो कई सबसे पहले नैनीताल, अल्मोड़ा, मुनस्यारी या नैनीताल जैसे हिल स्टेशन का ही नाम लेते हैं। यह सच है कि इन जगहों की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन उत्तराखंड की राजधानी को एक्सप्लोर करना कई लोग भूल जाते हैं।

उत्तरखंड की राजधानी देहरादून भले ही एक हिल स्टेशन के रूप में प्रसिद्ध नहीं हो, लेकिन राजधानी के आसपास में ऐसी कई हसीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद कई चर्चित जगहों को भूल सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको देहरादून के आसपास में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मानसून में घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं होगा। दिल्ली वाले इन जगहों के लिए लॉन्ग ड्राइव पर भी निकल सकते हैं।

सहस्रधारा (Sahastradhara, Uttarakhand)

Sahastradhara, Uttarakhand

देहरादून के आसपास में किसी शानदार और अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले सहस्रधारा ही पहुंचते हैं। राजधानी के आसपास में स्थित इसे छिपा हुआ खजाना माना माना जाता है।

सहस्रधारा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ जल धाराओं के लिए भी जाना जाता है। यह कहा जाता है कि यहां आप एक साथ हजारों पानी की धाराएं पर गिरती हैं, इसलिए इसे सहस्रधारा कहा जाता है। यहां सिर्फ देहरादून के लोग ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में इसकी खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी- देहरादून से सहस्त्रधारा की दूरी करीब 16 किमी है।

इसे भी पढ़ें:Valley In Uttarakhand: मानसून में उत्तराखंड की इस वैली को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर आपका घूमना है बेकार

मालदेवता (Maldevta Near Dehradun)

Maldevta Near Dehradun

मालदेवता एक ऐसी जगह है, जहां कई लोग सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। यह जगह शांत वातावरण के साथ-साथ एक शांत जगह भी है, जहां भीड़-भाड़ से बचा जा सकता है। यह स्थान लोगों के बीच में एक पिकनिक स्थल के रूम में भी जाना जाता है।

मालदेवता शांत वातावरण के साथ-साथ अपनी हरियाली के लिए भी जाना जाता है। मानसून में यह आपको चारों तरफ हरे-भरे पेड़-पौधे और घर के मौदान दिखाई देंगे। यहां अआप प्रकृति का मनमोहक दृश्य देख सकते हैं। मालदेवता में आप ट्रेकिंग लेकर हाईकिंग का भी उत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-देहरादून से मालदेवता की दूरी करीब 18 किमी है।

सेलाकुई (Selakui Near Dehradun)

Selakui Near Dehradun

समुद्र तल से करीब 400 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद सेलाकुई एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद कई लोग नैनीताल और मसूरी जैसे चर्चित हिल स्टेशन को भूल सकते हैं। खासकर, मानसून में सेलाकुई को एक्सप्लोर करना, मतलब मुनस्यारी और अल्मोड़ा जैसी जगहों को एक्सप्लोर करना होता सकता है।

मानसून में जब ऊंचे-ऊंचे पहाड़ बादलों से ढक जाते हैं, तो सेलाकुई की खूबसूरती कमाल की दिखाई देती है। हरे-भरे पेड़-पौधे और झील-झरने भी सेलाकुई की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। सेलाकुई में आप एमडीडीए पार्क, टाइगर फॉल और मिन्द्रोल्लिंग मोनास्ट्री जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-देहरादून से सेलाकुई की दूरी करीब 23 किमी है।

कलसी (Kalasi, Near Dehradun)

Kalasi, Near Dehradun

देहरादून से करीब 1 घंटे की ड्राइव करके किसी अद्भुत जगह घूमना पसंद करना चाहते हैं, तो फिर आपको कलसी की हसीन वादियों में पहुंच जाना जाता है। कलसी कहने को तो एक छोटा गांव है, लेकिन इसकी खूबसूरती देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे।

कलसी प्रकृति प्रेमियों के किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक कारणों की वजह से भी जाना जाता है, क्योंकि गांव अशोक के शिलालेखों के लिए भी जाना जाता है। यहां आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी- देहरादून से कलसी की दूरी करीब 46 किमी है।

इसे भी पढ़ें:August Long Weekend: अगस्त में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं


चकराता (Chakrata hill station)

Chakrata hill station

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद चकराता देहरादून के आसपास में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन और शानदार जगहों में से एक हो सकती है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, घास के मैदान और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

चकराता में आप प्रकृति के बीच में सुकून भरा पल बिता सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि चकराता एक रोमांटिक हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP