बंगाल की खाड़ी में स्थित पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर की खूबसूरत जगहें पर्यटकों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित करती रहती है। हावड़ा ब्रिज से लेकर दार्जलिंग और समुद्री तट आदि जगहों पर घूमने के लिय देश और विदेश से लोग आते रहते हैं। लेकिन, कोलकाता में इन खूबसूरत जगहों से परे कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जहां दिन में भी लोग जाने से डरते हैं। ऐसी जगहों को कई लोग हॉन्टेड प्लेसेज के नाम से बुलाने लगते हैं।
अगर आपको डर नहीं लगता और आप इस तरह की जगहों पर जाना पसंद करते हैं, तो आपको कोलकाता की कुछ जगहों पर घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता की कुछ भुतिया जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी कभी न कभी जाना ज़रूर पसंद करेंगे। तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
पुतुलबाड़ी
कोलकता में मौजूद सबसे हॉन्टेड प्लेसेज से एक है पुतुलबाड़ी। आपको बता दें कि पुतुलबाड़ी एक हेरिटेज हाउस है। इस हाउस के उपरी मंजिल पर कई प्राचीन गुडिया रखी गई है, जहां जाने से कोई भी डरता है। इस हेरिटेज हाउस को देखते ही कई लोग अंदर जाने से भी डर जाते हैं। हाउस को लेकर ये कहानी है कि इस घर में जमींदारों द्वारा महिलाओं का उत्पीड़न किया गया था और बाद हत्या भी। इस घटना के बाद यहां कोई भी जाने से डरने लगा। स्थानीय लोग इस जगह के बारे में बोलते हैं कि यहां महिलाओं को हंसते हुए और पायल की आवाज सुनाई देती है।
इसे भी पढ़ें:वीकेंड को कुछ खास बनाने के लिए कोलकाता की इन जगहों पर घूमने पहुंचे
रबिन्द्र सरोबर
कोलकाता की एक और जगह जो कई अनहोनी कहानियों के लिए प्रसिद्ध है। रबिन्द्र सरोबर एक मेट्रो स्टेशन है, जिसके आस-पास की जगहें कई भूतिया कहानियों के लिए फेमस है। इस जगह को लेकर कहा जाता है कि यह जगह कई आत्महत्याओं का गवाह है। कई स्थनीय लोगों का कहना है कि यहां से गुजरने वाली आखिरी मेट्रो ट्रेन पर बहुत कम लोग ही गुजरना पसंद करते हैं। (ओडिशा के हॉन्टेड प्लेस) यदि आप डरावनी फिल्मों के शौक़ीन हैं, तो इस जगह आप जा सकते हैं।
राइटर बिल्डिंग
अग्रेजों द्वारा निर्मित ये इमारत कोलकाता में सबसे चर्चित और फेमस हॉन्टेड प्लेसेज में से एक है। लगभग तीन सौ से भी अधिक पुराने इस इमारत के सुनसान और खाली कमरों में कई रहस्य दफ़न है। इस इमारत को लेकर कहा जाता है कि आज भी ईस्ट इंडिया कंपनी के कैप्टन सिम्पसन की आत्मा भूत बनकर भटकती रहती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजादी के संघर्ष के दौरान क्रांतिकारियों ने इसी इमारत कैप्टन सिम्पसन की हत्या कर दी थी, तब से यह जगह भूतिया जगहों में शामिल हो गई। शाम पांच बजे के बाद कोई भी अकेले जाने से भी डरता है।(भारत के 5 सबसे Haunted रेलवे स्टेशन)
इसे भी पढ़ें:कोलकाता के इन बेहतरीन हॉलीडे डेस्टिनेशन्स पर जरूर जाएं
साउथ पार्क स्ट्रीट सिमेट्री
कोलकाता के साथ-साथ पूरे पश्चिम बंगाल के लिए सबसे हॉरर प्लेसेज में से एक है साउथ पार्क स्ट्रीट सिमेट्री (कब्रिस्तान) है। इस जगह को लेकर कहानी है कि कई लोग यहां घूमने आए हुए थे लेकिन, उन्होंने कुछ ऐसी अजीबो-गरीब गतिविधियों को महसूस किया जिसके बाद सभी डर गए। इस घटना के बाद ग्रुप में मौजूद कई लोगों की अचानक तबियत भी ख़राब होने लगी। इस घटना के बाद कोई भी सिंगल व्यक्ति इन जगह पर जाने से डरता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@upload.wikimedia.org,noisebreak.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों