Hidden Valley In Pradesh Himachal: देश के उत्तर-पश्चिम भाग के स्थित हिमाचल प्रदेश एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है, जो अपनी प्रक्रितक सुंदरता, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और खूबसूरत घाटियों के लिए जाना जाता है।
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित चर्चित वैली में घूमने की बात होती है, तो कई लोग स्पीति वैली, पार्वती घाटी, किन्नौर वैली या हब्बन वैली का ही नाम लेते हैं, लेकिन मनाली से कुछ ही दूरी पर स्थित हालन जैसी अद्भुत वैली के बारे में बहुत कम लोग ही जिक्र करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको हालन वैली की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास में स्थित कुछ मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। मानसून से पहले यहां आप भी घूम आए।
हालन वैली की खूबसूरती बताने से पहले आपको बता दें कि हालन को कई लोग हल्लन वैली के नाम से भी जानते हैं। हालन वैली हिमाचल के कुल्लू जिले में नग्गर शहर के पास पड़ता है। हालन वैली कुल्लू मुख्य शहर से कुछ ही मिनट की दूरी पर पड़ता है।
आपकी जानकारी के लिए यह यह भी बात दें कि हालन वैली मनाली और कुल्लू के बीच में पड़ता है। यह वैली मनाली से करीब 25 किमी की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, कुल्लू के पतलीकूहल से करीब 20 मिनट की दूरी पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें: कैंची धाम से करीब 35 किमी स्थित यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं, खूबसूरती देख झूम उठेंगी
कुल्लू-मनाली की भीड़-भाड़ से दूर हालन वैली में बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। हालन वैली को सिर्फ, कुल्लू ही नहीं बल्कि मनाली के आसपास छिपा हुआ हसीन खजाना भी माना जाता है।
हालन वैली अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी खूब जाना जाता है। इस वैली में हिमाचली जीवनशैली को करीब से देखने का मौका भी मिल सकता है। इस वैली में बहुत कम लोग ही रहते हैं। बर्फबारी में इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है।
हालन वैली उन पर्यटकों के लिए हसीन खजाना माना जाता है, जो प्रकृति से प्रेम करते हैं। प्रकृति प्रेमियों को इस वैली में हर तरफ नेचुरल ब्यूटी ही ब्यूटी दिखाई देगी। इस वैली में एकांत में घूमने वालों के लिए स्वर्ग माना जाता है।
हालन वैली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शांत वातावरण में ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए भी जानी जाती है। गर्मी के दिनों में यहां सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में यहां घूमना, खतरे से खाली नहीं, क्योंकि आसपास में बहुत लैंडस्लाइड होती है। बर्फबारी में इस वैली की खूबसूरती देखने लायक होती है।
हालन वैली के आसपास ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। इसके लिए आप हरिपुर गांव से लेकर साइल गांव, सजला, कशेरी व्यू पॉइंट और पांडू शिला जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कशेरी व्यू पॉइंट से आप हिमालय की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 1850 रुपये में दिल्ली से लेह तक का सफर, ट्रिप में अटल टनल और केलांग का होगा दीदार
कुल्लू के अलावा मनाली से हालन वैली पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको दोनों ही जगहों से टैक्सी या बस लेकर सबसे पहले नग्गर पहुंचना होगा। नग्गर से आप लोकल टैक्सी का कैब लेकर हालन वैली पहुंच सकते हैं। नग्गर से टैक्सी या बस करीब 15-20 मिनट में हालन वैली पहुंचा देती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],footloosedev
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।