herzindagi
gujarat clean and peaceful beaches must visit with partner

साफ-सुथरे बीच की तलाश है? गुजरात की ये 3 जगहें आपको आएगी पसंद

सोशल मीडिया के इस जमाने में कई लोगों को शांति और सुकून की तलाश रहती हैं। वह शांती भरी जगहों पर बैठकर साफ और सुंदर बीच की तस्वीरें इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद करते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-02, 17:28 IST

लोग अक्सर घूमने के लिए गंदगी और भीड़ से दूर प्रकृति के करीब समय बिताना पसंद करते हैं। अगर अपने ही शहर में कहीं एक दिन की वीकेंड मजेदार बनाना है, तो लोग बीच पर जाने का प्लान बनाते हैं। गुजरात के समुद्र तट भी इन खूबसूरत जगहों में से एक है। यह न केवल देखने में सुंदर हैं, बल्कि हर प्रकार के यात्री को कुछ न कुछ खास अनुभव देते हैं। लेकिन कई बार लोग बीचेज घूमने से पहले भी कुछ खास बातों का ध्यान रखते हैं। वह ऐसे बीच पर जाने का प्लान करते हैं, जहां ज्यादा भीड़ न हो और गंदगी न हो। अगर आप भी किसी ऐसे ही बीच पर जाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में आपको गुजरात के साफ बीचेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मांडवी बीच क्यों है खास?

गुजरात में स्थित इस बीच को शांत और साफ -सुथरे बीच में से एक माना जाता है वीकेंड पर भी आपको यहां ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। फैमिली ट्रिप, कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स को यह जगह ज्यादा पसंद आती है।

  • कहां स्थित है- यह गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है।
  • कैसे पहुंचे- आप अपनी गाड़ी से या ऑटो बुक करके यहां पहुंच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:टॉप हनीमून डेस्टिनेशन्स सर्च कर रहे हैं, तो यहां घूमने का प्लान बनाएं

gujarat clean and peaceful beaches must visit with partner1

तीथल बीच

यह बीच काली रेत के लिए फेमस है। यह इसे गुजरात के अन्य बीचेज से अलग और खास बनाती है। यहां आपको ऊपर बताए गए बीचेज के मुकाबले ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी, क्योंकि यहां की रेत लोगों को ज्यादा आकर्षित करती है। बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन का प्लान कर रहे लोग गुजरात आ सकते हैं।

  • कहां स्थित है- यह बीच गुजरात के वलसाड में स्थित है।
  • कैसे पहुंचे- आप यहां वलसाड रेलवे स्टेशन से आसानी से आ सकती हैं। बीच से यह 5 किमी की दूरी पर स्थित है।

gujarat clean and peaceful beaches must visit with partner 2

डुमास बीच

इस बीच पर ज्यादा लोग नहीं मिलेंगे, क्योंकि इसे लेकर अलग-अलग तरह की कहानी प्रचलित है। कई लोगों का इस जगह के बारे में कहना है कि यहां आत्माएं भटकती हैं, और रात में अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती है। हालांकि, इस जगह के बारे में कितनी सच्चाई है, कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां आप अच्छे वाटर स्पोर्ट्स का मजा भी उठा सकती हैं। 

  • लोकेशन- यह बीच गुजरात के सूरत में स्थित है।

इसे भी पढ़ें: ये हैं साल भारत की सबसे वायरल जगहें, आप भी दीदार करने पहुंचें

gujarat clean and peaceful beaches must visit with partner 3

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।