गाजियाबाद के इन फेमस पार्क में बच्चों को ले जाएं घुमाने, जानें लोकेशन से लेकर सब कुछ

अगर वीकेंड पर बच्चों को घुमाने के लिए अच्छी जगह नहीं मिल रही है, तो उन्हें पार्क ले जा सकते हैं। यहां आप भी बच्चों के साथ तरह-तरह के गेम खेल सकते हैं। इससे आपका बच्चों के साथ रिश्ता भी गहरा होगा।
ghaziabad famous parks must visit with kids

हर वीकेंड बच्चे माता-पिता से कहीं घूमने की जिद करते हैं। लेकिन शहर में रहकर बच्चों को किसी नई जगह लेकर जाना माता-पिता के लिए एक बड़ा टास्क हो जाता है। बच्चों को हर बार किसी नई जगह जाना होता है, लेकिन हर वीकेंड नई जगह ढूंढना आसान नहीं है। अगर आप भी बच्चों को किसी अच्छी जगह घुमाने के लिए जगह ढूंढ रहे हैं, तो परेशान न हो। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको गाजियाबाद की कुछ फेमस पार्क के बारे में जानकारी देंगे। बच्चों को यहां घूमना पसंद आएगा, क्योंकि यहां वह घंटो तक खेल सकते हैं।

सिटी फॉरेस्ट पार्क, गाजियाबाद

ghaziabad famous parks must visit with kids

इसे गाजियाबाद के फेमस पार्कों की लिस्ट में गिना जाता है। घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है, क्योंकि यहां आप वीकेंड पर आरामदायक पिकनिक का मजा उठा सकते हैं। यहां आप कपड़ा बिछाकर हरे-भरे घास पर बैठे और बच्चों को खेलते हुए देखें। आप घर से खाना बनाकर यहां ले जाएं और घंटो आराम कर सकते हैं। इस जगह का आकार 150 एकड़ से अधिक है। यह बड़ा पार्क है, इसलिए आपको पूरा पार्क घूमने में समय लगेगा। शहर की हलचल से दूर यह एक शांत जगह है।

  • लोकेशन- करहेड़ा, राज नगर एक्सटेंशन - लोनी बाईपास रोड, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
  • समय- सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक

डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क

ghaziabad famous parks

बच्चों के साथ घूमने के लिए यह जगह भी अच्छी है। इसे गाजियाबाद के सुंदर पार्क में से एक माना जाता है। यह पार्क भी एक विशाल क्षेत्र में फैला है, जहां आपको अलग-अलग तरह के पक्षियों का नजारा देखने को मिलेगा।प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक शांत स्थान है। अगर बच्चे वीकेंड पर कहीं जाने की जिद कर रहे हैं, तो आप यहां सुकून के पल बिताने आ सकते हैं। यहां आप आराम भी कर पाएंगे और बच्चे खेल भी पाएंगे।नोएडा में वीकेंड पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- राधाना रोड, राजेंद्र नगर -5, राज बाग, सेक्टर 2, साहिबाबाद, गाजियाबाद
  • समय- सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक

इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क, गाजियाबाद

ghaziabad famous parks must visit with kid

यहां आपको सुंदर फूलों का नजारा देखने को मिलेगा। यह पार्क साफ है और हरे-भरे पेड़ों से घिरा हुआ है। यहां बोटिंग भी कर सकते हैं। यहां बच्चे तरह-तरह के खेल, खेल सकते हैं, क्योंकि पार्क में खुला मैदान भी है। इसके अलावा बच्चों के लिए यहां बोटिंग की भी सुविधा मिलती है। आप बच्चों को हर वीकेंड अलग-अलग पार्क में घुमाने ले जा सकते हैं, इससे बच्चों को हर जगह जाकर अलग अहसास होगा।नोएडा में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- अर्थला, इंदिरा कुंज, ग्रैंड ट्रंक रोड, मोहन नगर, गाजियाबाद
  • समय- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP