herzindagi
Ayodhya Ram Mandir inaugration

Ayodhya Ram Mandir: डायमंड नेकपीस से लेकर धनुष-बाण तक भगवान राम को दिए जा रहे ये खास उपहार

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन को खास बनाने के लिए देशभर से लोग एक से बढ़कर एक उपहार दे रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 16:22 IST

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। यह दुनियाभर के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक और शुभ अवसर है। ऐसे में इस खास मौके पर देशभर से भक्त अनोखे उपहार भेज रहे हैं। एक भक्त ने डायमंड नेकपीस तो किसी ने सोने का बना धनुष और बाण भेजा है। इतना ही नहीं नेपाल से भगवान राम के लिए 3,000 से अधिक उपहार भेजे गए हैं, जिसमें कपड़े, नकद, फल से लेकर सोने-चांदी की कुछ मूल्यवान चीजें शामिल हैं। वहीं, पटना के महावीर मंदिर के ट्रस्ट से भी किमती उपहार आए हैं। तो चलिए जानते हैं राम लला को कहां-कहां से क्या-क्या चीजें अभी तक मिल चुके हैं। 

महावीर मंदिर के ट्रस्ट ने भेजे स्वर्ण धनुष और बाण

Ayodhya Ram mandir received bow and arrow gift

बिहार राज्य के पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने राम लला के लिए स्वर्ण धनुष और बाणर भेंट में दिया है। इसके अलावा ट्रस्ट अपनी ओर से 10 करोड़ रुपये का योगदान भी दे रहा है। 

वडोदरा से एक भक्त ने दिए 1100 किलो का अद्भुत दीपक

गुजरात के वडोदरा के एक भक्त अरविंदभाई मंगलभाई पटेल ने राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर 1100 किलोग्राम वजन का एक विशाल दीपक बनाया है। सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और लोहे का बना ये दीपक  8 फीट चौड़ा और 9.25 फीट लंबा है। इसकी खास बात ये है कि इसमें 851 किलोग्राम घी समा सकता है। इस खास दीए को बनाने में कई महीने लगे हैं। 

अहमदाबाद से भेजा ज रहा विशाल नगाड़ा

अयोध्या में सब्जी विक्रेता ने दिया विश्व घड़ी, जो 9 अलग-अलग देशों का टाइम बताने में सक्षम है। इसके अलावा, गुजरात के अहमदाबाद से एक विशाल नगाड़ा भेजा जा रहा है। बता दें, यह खास नगाड़ा सोने-चांदी के बर्क से तैयार किया गया है, जो कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन बजाया जाएगा।

World clock gifted by vegetable seller

इसे भी पढ़ें: इस मूर्तिकार की तराशी गई प्रतिमा राम मंदिर में होगी विराजमान, जानें इसमें क्या है खास

व्यापारी ने भेंट में दिए अमेरिकन डायमंड की नेकपीस

who gifted Necklace for ram mandir

सूरत के एक हीरा व्यापारी ने राम मंदिर की थीम वाली हार बनाकर अयोध्या राम लला की प्राण प्रतिष्ठा(राम मंदिर की नींव में रखी ये चीज) पर भेंट दिया है। इस खास नेकपीस पर 5000 से अधिक अमेरिकी हीरे लगे हैं और यह 2 किलोग्राम चांदी से तैयार किया गया है। इस नेकलेस की खास बात ये है कि इसकी डोरी को रामायण के प्रमुख पात्रों की नक्काशी से सजाया गया है।

इसे भी पढ़ें: प्रवेश द्वार पर लगाई गईं ये मूर्तियां, बढ़ा रहीं हैं मंदिर की शोभा

शेफ देंगे 7000 किलोग्राम राम हलवा

नागपुर के रहने वाले शेफ विष्णु मनोहर ने घोषणा किया है कि वो राम मंदिर उद्घाटन(रामटेक मंदिर) वाले दिन श्रद्धालुओं के लिए 7000 किलोग्राम राम हलवा बनाएंगे। इसके लिए उन्हों सामग्री लिस्ट भी बता दी है। राम हलवा बनाने के लिए शेफ 900 किलोग्राम रवा, 1000 किलोग्राम चीनी, 2000 लीटर दूध, 1000 किलोग्राम घी, 2500 लीटर पानी, 300 किलोग्राम सूखे मेवे और 75 किलो इलायची पाउडर का इस्तेमाल करेंगे।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Twitter

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।