दौड़ती- भागती ज़िन्दगी के चलते हर इंसान आज को जीना भूल गया है।डेली नीड्स को पूरा करते-करते वो अपनी पर्सनल नीड्स को दरकिनार कर जाता है और हर समय दो सुकून भरे पल जीने के बारे में सोचता रहता है।अगर आप भी अपनी ऑफिशियल लाइफ और मंडे टू फ्राइडे रूटीन वाली लाइफ से तंग हो चुके हैं तो खुद को रिलैक्स करने के लिए अपने पार्टनर के साथ स्पा सिटींग प्लान कीजिये।जिसके लिए आप यहां दिए गए स्पा रिसोर्ट में से किसी एक को चुन सकते हैं-
बैस्ट स्पा सिटींग के लिए आप Imperial Hotel का रुख कर सकते हैं जो दिल्ली के फेमस लग्जरी होटल्स में से एक है। यहां के स्पा पैकेज में काफी सारी सर्विस मिलती हैं, जिसमें से Imperial Depth massage बहुत पॉपुलर है। आयुर्वेदिक स्पा से जुडी जानकारी के लिए यहा पर्सनल कंसलटेशन भी मिलती हैं। Imperial Spa का इंटीरियर अपने आप में यूनिक है जिसको देखकर ही आप रिलैक्स होने लगते हैं। यह स्पा कनॉट प्लेस में स्तिथ है जहां पहुंचना बहुत ही आसान है।
इसे भी पढ़ें : पहली बार स्पा जाने या बॉडी मसाज करवाने से पहले जान लें ये बातें
होटल Leela Palace का ESPA आपको दिल्ली की भीड़-भाड़ वाली लाइफ से एकांत में खुद को समय देने का बहुत अच्छा ऑप्शन है। चाणक्यपुरी के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में मौजूद यह एक लक्ज़री स्पा है जहां कि Kizhiswedana Synchronised massage काफी पॉपुलर है। इसके अलावा यहां ब्यूटी रिलेटेड ट्रीटमेंट भी उपलब्ध हैं जिनसे आप स्किन को जवां और खूबसूरत बना सकती हैं।
यह एक ट्रेडिशनल थाई स्पा है जिसमें पर 7 private suites बने हैं।यहां की Sawadhee Signature Massage काफी पॉपुलर है जिससे आपकी टायर्ड बॉडी एक साथ रिलैक्स हो जाती है। इसके अलावा आप The Lotus Signature को भी चुन सकते हैं जो आपको एक लग तरह का अनुभव देगा। यह दिल्ली के वसंत कुंज में स्तिथ है जहां जाना आप आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
कैराली आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट का नाम है। केरल के आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट अपने एक्सीलेंट प्रोग्राम के लिए पूरी दुनियां में मशहूर हैं। अगर आप इस स्पा का को एन्जॉय करना चाहते हैं तो Kairali के छतरपुर, दिल्ली सेंटर पर विजिट कर सकते हैं। स्पा के अतिरिक्त यह आयुर्वेदिक लाइफ स्टाइल की कोचिंग भी प्रोवाइड करते हैं जिससे आप अपनी लाइफ को खुशनुमा बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : ये हैं इंडिया के टॉप 5 बेस्ट स्पा resorts
यह एक लाजवाब इंटीरियर वाला वैल डिजाइन स्पा है।यहां पर कई तरह के स्पा ट्रीटमेंट मिलते हैं जिनसे आप अपनी ज़िन्दगी में अलग तरह के बदलाव महसूस करते हैं।अगर आप अपनी बिजी लाइफ से थोड़ा रिलैक्स होना चाहते हैं तो AAYNA Spa विजिट कर सकते हैं जो खान मार्केट में स्तिथ है। दिल्ली के इन 5 बेहतरीन रेस्टोरेंट में पहुच जाएं अपने फैमली के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।