भाई दूज के दिन दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। इस दिन मंदिरों में पूजा और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए लोग जगह-जगह मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। भाई-बहन के बीच अनमोल रिश्ता बना रहे, इसलिए आप भी इस दिन मंदिर दर्शन करने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस बार भाई दूज का पर्व रविवार 3 नवंबर के दिन पड़ रहा है। ऐसे में आपको ऑफिस से अलग छुट्टी भी नहीं लेनी पड़ेगी।
जीण माता और हर्ष भैरव मंदिर
खाटू श्याम जी से 26 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस मंदिर को भाई- बहन के रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित जीण माता मंदिर बहुत मशहूर है। इस मंदिर में भाई-दूज के दिन भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगती है। माना जाता है कि जीण माता इस दिन हर्ष पर्वत पर मौजूद हर्ष भैरव के हाथ पर राखी बांधने जाती है। मंदिर के पुजारी राखी को हर्षनाथ भैरव मंदिर भिजवाते हैं। लोगों का मानना है कि इस मंदिर के दर्शन से भाई-बहनों में प्यार बना रहता है और उनके बीच झगड़े कम होते हैं।
बीबीरानी माता मंदिर
इस मंदिर का इतिहास 600 साल पुराना बताया जाता है। यह मंदिर अलवर रोड पर 10 किमी दूर दक्षिण दिशा एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है। प्रत्येक बुधवार को यहां मेला भी लगता है। माता मंदिर में भक्तों के लिए भोज का आयोजन किया गया है, जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। माता के दरबार में भाई दूज के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ती है। यहां एक तालाब भी है, जिसके बारे में माना जाता है कि जो भी यहां दर्शन करने जाता है, माता उसके सभी कष्ट दूर कर देती है।यहराजस्थान में परिवार के साथ दर्शनके लिए अच्छी जगह में से एक है।
अचलनाथ मंदिर
जोधपुर में अचलनाथ मंदिर स्थित है। इस मंदिर एक शिवलिंग है, जिसके पास पीने के पानी का एक भंडार है जिसे गंगा बावरी कहा जाता है। यह मंदिर बेहद सुंदर और आकर्षक है। आप भाई-दूज के दिन अपने भाई के यहां यहां आ सकती हैं। जोधपुर शहर के सोडागरान मोहल्ले से मंदिर तक टैक्सी या बस से पहुंचा जा सकता है। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो आप जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं।यह राजस्थान के फेमस मंदिर में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों