8 मार्च को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन भोले बाबा के दर्शन के लिए लोग जगह-जगह मंदिरों में जाने का प्लान बनाते हैं। अगर आप दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं और इस महाशिवरात्रि बाबा को जल अर्पित करने किसी खास शिव मंदिर में जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। इन सभी मंदिरों में हर साल महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी-भीड़ देखने को मिलती है।
दिल्ली-एनसीआर के फेमस शिव मंदिर (Famous Shiva Temple to Visit on Mahashivratri 2024)
अगर आप नोएडा में भोले बाबा के दर्शन के लिए किसी खास मंदिर की तलाश में तो ये लिस्ट आपके काम आएगी।
वोडा शिव मंदिर![delhi ncr famous shiva temple]()
नोएडा सेक्टर 104 में यह मंदिर स्थित है। आप नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर उतर कर मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं।
अष्टभुजी शिवलिंग
इस मंदिर का कनेक्शन भगवान राम और रावण से जुड़ा हुआ है। यह मंदिर ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में है। माना जाता है बिसरख गांव में ही रावण का जन्म हुआ था और वह यहां भोले बाबा की पूजा के लिए जाता था।
छलेरा शिव मंदिर
नोएडा के सेक्टर 44 के गांव छलेरा में ये मंदिर स्थित है। आप बोटेनिकल गार्डन मेट्रो से मंदिर के लिए 10 रुपये का ऑटो ले सकते हैं।
अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो मेट्रो के जरिए आप इन मंदिरों में सुबह-सुबह आसानी से दर्शन के लिए जा सकते हैं।
गौरी शंकर मंदिर
चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से आप इस मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए आ सकते हैं। लाल किले के सामने वाली सड़क पर गौरी शंकर मंदिर स्थित है। माना जाता है कि यह मंदिर 800 साल पुराना है।
गुफा वाला मंदिर
इस मंदिर में दर्शन के लिए आपको प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। (कहां है भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग)
नीली छतरी मंदिर
बाबा के इस मंदिर को नीली छतरी के नाम से जाना जाता है। मंदिर के निकटतम मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक है। आप ऑटो से मंदिर तक पहुंच सकते हैं। अगर आप पैदल जा रहे हैं, तो आपको मेट्रो से करीब 20 मिनट तक चलना होगा। मेट्रो स्टेशन से मंदिर की दूरी करीब 1.4 किमी है।
लिंगराज मंदिर
(image credit- wikipedia)
बाबा के दर्शन के लिए आपको लक्ष्मि नगर मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। यह मंदिर बाबा का सबसे खास मंदिर माना जाता है।
दूधेश्वर नाथ मंदिर
गाजियाबाद में स्थित इस मंदिर का इतिहास 5 हजार साल पुराना बताया जाता है। मंदिर तक पहुंचने के लिए आप शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं। यहां मंदिर की तक पहुंचने के लिए आपको 15 मिनट चलना होगा। आप मेट्रो स्टेशन से ऑटो भी ले सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों