इस समय भोले बाबा के भक्तों को महाशिवरात्रि के पर्व का बेसब्री से इंतजार है। देशभर में 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन लोग महादेव के दर्शन के लिए मंदिरों में जाते हैं और जल अर्पित करते हैं। लेकिन अगर आप इस महाशिवरात्रि भोले बाबा को प्रसन्न करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जाना चाहिए।
माना जाता है कि जो भी लोग महाशिवरात्रि पर बाबा के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाते हैं, उनपर सदा महादेव की कृपा बनी रहती है। साथ ही, बाबा उनकी सभी मुरादें भी पूरी करते हैं। इस महाशिवरात्रि आप भी दर्शन के लिए जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर ये सभी ज्योतिर्लिंग कहां है और आप कैसे दर्शन का प्लान बना सकते हैं।
कहां है भगवान शिव के के 12 ज्योतिर्लिंग
- 1- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (गुजरात)- शिव पुराण में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग को पृथ्वी का सबसे पहला ज्योतिर्लिंग बताया जाता है।
- 2- मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (आंध्र प्रदेश)
- 3- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (मध्य प्रदेश)
- 4- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (मध्य प्रदेश)
- 5- केदारनाथ ज्योतिर्लिंग (उत्तराखंड)
- 6- भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
- 7- बाबा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग (उत्तर प्रदेश)
- 8- त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
- 9- नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (गुजरात)
- 10- वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग (झारखंड)
- 11- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग (तमिलनाडु)
- 12- घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
कैसे पहुंचे बाबा के दर्शन करने?
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (गुजरात) कैसे पहुंचे
View this post on Instagram
- सोमनाथ दर्शन के लिए आप सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन वेरावल के लिए टिकट ले सकते हैं। वेरावल से मंदिर की दूरी 7 किमी है।
- अगर आप फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं, तो अहमदाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट या राजकोट के एयरपोर्ट के लिए टिकट ले सकते हैं।
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (आंध्र प्रदेश)
- मंदिर के निकटतम रेलवे स्टेशन मारकापुर पड़ता है। मारकापुर से मंदिर की दूरी 85 किमी है।
- अगर आप फ्लाइट के जरिए यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो हैदराबाद, राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ही मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के लिए निकटतम एयरपोर्ट है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (मध्य प्रदेश)
- बाबा के दर्शन के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन उज्जैन है। रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी मात्र 2 किमी है। आपको 10 से 20 रुपये में ऑटो मिल जाएगा।
- फ्लाइट के जरिए यात्रा कर रहे हैं, तो महारानी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट इंदौर के लिए आपको टिकट लेना होगा।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (मध्य प्रदेश)
- यह मंदिर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित है। आपको खंडवा रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन मिल जाएगी। रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी 12 किमी है।
- अगर आप फ्लाइट के जरिए यात्रा कर रहे हैं, तो 77 किलोमीटर दूर इंदौर हवाई अड्डा के लिए टिकट ले सकते हैं।
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग (उत्तराखंड)
- ध्यान रखें कि यहां बाबा के दर्शन के लिए कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। लेकिन आप हरिद्वार से बसें ले सकते हैं। (महाशिवरात्रि पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का प्लान बनाएं)
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
- यहां बाबा के दर्शन के लिए आप कर्जत रेलवे स्टेशन (29 किलोमीटर 3.5 घंटे), लोनावला रेलवे स्टेशन (38 किलोमीटर 3 घंटे) और खंडाला रेलवे स्टेशन ( 39 किलोमीटर 3.5 घंटे) के लिए ट्रेन टिकट ले सकते हैं।
- अगर आप फ्लाइट के जरिए जाना चाहते हैं, तो पुणे एयरपोर्ट तक के लिए आप टिकट ले सकते हैं।
बाबा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग (उत्तर प्रदेश)
- बाबा के दर्शन के लिए वाराणसी जंक्शन (6 किमी) या बनारस रेलवे स्टेशन (चार किलोमीटर) तक के लिए ट्रेन टिकट ले सकते हैं।
- फ्लाइट के लिए आपको लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के लिए टिकट लेना होगा। मंदिर से एयरपोर्ट की दूरी 0 से 25 किमी है।
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
- नासिक रोड रेलवे स्टेशन त्र्यंबकेश्वर से लगभग 35 किलोमीटर दूर है। यहां से आप बस या टैक्सी ले सकते हैं।
- अगर आप प्लेन से यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई है, जो नासिक से लगभग साढ़े तीन घंटे की ड्राइव पर है। आप यहां के लिए फ्लाइट टिकट ले सकते हैं।
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (गुजरात)
- दर्शन के लिए आप द्वारका रेलवे स्टेशन तक के लिए ट्रेन टिकट ले सकते हैं। मंदिर से दूरी लगभग 18 किलोमीटर है।
- फ्लाइट के लिए आप राजकोट हवाई अड्डे के लिए टिकट ले सकते हैं, इसकी दूरी 283 किलोमीटर है।
बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग (झारखंड)
- बैद्यनाथधाम देवघर रेलवे स्टेशन तक के लिए आप ट्रेन टिकट ले सकते हैं।
- अगर आप फ्लाइट के जरिए ट्रिप प्लान करते हैं, तो रांची में बिरसा मुंडा हवाई अड्डा है जो मंदिर के सबसे करीब है। यहां से मंदिर की दूरी करीब 265 किलोमीटर है।
रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग (तमिलनाडु)
- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के सबसे पास मदुरै एयरपोर्ट है, जहां से रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग की दूरी करीब 170 किमी. है। अगर आप ट्रेन के जरिए दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो मंदिर से 2 किमी दूर रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग रेलवे स्टेशन है।
घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
- मंदिर दर्शन के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन औरंगाबाद रेलवे स्टेशन है। इसकी दूरी करीब 25 किलोमीटर है।
- अगर आप फ्लाइट के जरिए जाते हैं, तो औरंगाबाद हवाई अड्डे से मंदिर की दूरी लगभग 24 किलोमीटर दूर है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit-mahadev_shiv_shambo0
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों