प्रकृति का असल नज़ारा देखना है तो पश्चिम बंगाल के इन प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में पहुंचें

अगर आप भी प्रकृति प्रेमी है, तो फिर आपको भी एक बार पश्चिम बंगाल के इन प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में ज़रूर पहुंचना चाहिए।

national park of west bengal

भारत के पूर्व में मौजूद पश्चिम बंगाल एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है। यह एक ऐसा राज्य है जो उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में बंगाल की खाड़ी तक फैला है। इस राज्य की खूबसूरती का नज़ारा देखने के लिए हर महीने नहीं बल्कि हर दिन लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। यहां की प्राकृतिक नज़ारा कुछ इस तरह लोगों को अभिभूत करती हैं, जैसे किसी विदेशी धरती में घूमने पहुंचें हो।

यह एक ऐसा राज्य है जहां राष्ट्रीय उद्यानों का एक समृद भंडार हैं। ये राष्ट्रीय उद्यान वनस्पतियों और जीवों की एक समृद्ध नज़ारा प्रस्तुत करते हैं, जिसे देखने और घूमने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं। इस लेख में पश्चिम बंगाल के कुछ प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है, तो आइए जानते हैं।

सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान

famous sunderwan national park of west bengal

पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में सबसे टॉप पर सुंदरवन का नाम है। सुंदरवन को दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगल के रूप में भी जाना जाता है। यह एक टाइगर रिज़र्व पार्क है, जहां लगभग 400 से भी अधिक रॉयल बंगाल टाइगर और 30 हज़ार से भी अधिक चित्तीदार हिरण मौजूद हैं। वन्यजीव प्रजातियों को देखने से लेकर खूबसूरत नज़रों से परिपूर्ण यह उद्यान भारत में बेहद ही खास स्थान रखता है। इस उद्यान में मौजूद नदियां प्रकृतिक परिवेश का अद्भुत नज़ारा भी प्रस्तुत करती हैं।

  • टिकट की कीमत: भारतीय पर्यटकों के लिए लगभग 60 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए लगभग 200 रुपये
  • घूमने का समय समय: सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक

नीरा वैली राष्ट्रीय उद्यान

famous neora national park of west bengal

लगभग 88 वर्ग किलोमीटर में क्षेत्र में फैला यह राष्ट्रीय उद्यान प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकर्स के लिए बेहद ही खास है। यह एक ऐसा राष्ट्रीय उद्यान है जहां लाल पांडा और काले एशियाई भालू को आप करीब से देख सकते हैं। आपको बता दें कि नीरा वैली हर महीने लाखों पर्यटकों की मेजबानी करता है। यहां मौजूद प्राकृतिक परिवेश किसी भी सैलानी के लिए जन्नत से कम नहीं है। यहां आप परिवार या दोस्तों के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं।(कोलकाता की इन जगहों पर घूमने पहुंचे)

  • टिकट की कीमत: किसी भी सैलानी के लिए लगभग 100 रुपये
  • घूमने का समय समय: सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक

बुक्सा राष्ट्रीय उद्यान

famous buxa national park of west bengal

भूटान और असम की सीमा पर स्थित बुक्सा राष्ट्रीय उद्यान कई प्रकार के विलुप्त वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। यहां ऐसे कई जानवर भी मौजूद है, जो बहुत कम भी भारत के किसी राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद है। लगभग 759 वर्ग किलोमीटर में फैले इस राष्ट्रीय उद्यान को साल 1983 में बाघ अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया था। बंगाल टाइगर, हाथी, भारतीय सिवेट, पाम सिवेट, वाइल्ड डॉग्स आदि कई जानवरों को भी करीब से देख सकते हैं।

  • टिकट की कीमत: किसी भी सैलानी के लिए फ्री
  • घूमने का समय समय: सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक

सिंगलिला राष्ट्रीय उद्यान

famous singlila national park of west bengal

समुद्र तल से लगभग 7 हज़ार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद सिंगलिला राष्ट्रीय उद्यान किसी भी प्रकृति प्रेमी के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इस उद्यान के उत्तर में कंचनजंगा पर्वत और दक्षिण में गंगा सैलानियों के लिए बेहद ही मनमोहक नज़ारा प्रस्तुत करते हैं। अनेकों वन्यजीवों के साथ-साथ हिमालय की चोटी के लुभावने और मनमोहक दृश्य के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां बंगाल टाइगर, चित्तीदार हिरण और जंगली सुअर आदि कई जानवरों को करीब से देख सकते हैं।(दीघा कपल्स के लिए लक्षद्वीप से कम नहीं)

  • टिकट की कीमत: भारतीय पर्यटकों के लिए लगभग 60 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए लगभग 200 रूपये
  • घूमने का समय समय: सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@nationalparkassam,suttertsocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP